दुनिया में एक से बढ़कर एक कंपनियां है उनमें से गूगल भी एक ऐसी कंपनी है, जिसका नाम पूरी दुनिया में है और उसके मुकाबले में कोई और कंपनी नहीं खड़ी हुई है। गूगल अपने काम के साथ-साथ अपने कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखती है और इस मामले में अमेरिका में उन्हें पुरस्कार भी मिल चुका है। गूगल अपने कर्मचारियों के आराम और मनोरंजन का पूरा ध्यान रखती है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर कर्मचारी पूरी तरह से रिलैक्स रहेंगे तभी वह अच्छा काम करके देंगे।

यह सुविधा सिर्फ अमेरिका में ही नहीं हर उस जगह पर मौजूद होती है, जहां पर गूगल का ऑफिस से होता है और इसका सबूत हाल ही में गूगल के एक कर्मचारी ने दिया है जो कि गुरुग्राम के ऑफिस में कार्यरत हैं। इस कर्मचारी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और गूगल के ऑफिस में उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में दुनिया को बताया है। आपको बता दें कि इस वीडियो में देखा जा रहा है कि गूगल का ऑफिस से किसी मॉल से कम नहीं है। वहां पर उन्हें बहुत सी सुविधाएं दी जाती है जिनसे उनका मन रिलेक्स हो सके। यहां पर स्पा और जिम जैसी सुविधाएं भी मौजूद है।
ये सुविधाएं है मौजूद
गूगल के गुरुग्राम वाले ऑफिस में सीनियर कंसलटेंट के रूप में काम करने वाले आद्यश्री कुंचल ने गूगल ऑफिस का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पूरे गूगल ऑफिस का नजारा दुनिया को दिखाया है। इसमें उन्होंने बताया है कि गूगल के ऑफिस में कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसके लिए उन्हें कैफेटेरिया में शानदार खाना बिल्कुल फ्री में दिया जाता है और उनके रिलैक्स होने के लिए म्यूजिक रूम और एंटरटेनमेंट रूम भी मौजूद है। खाने के बाद डेजर्ट के लिए भी एक अलग सेक्शन मौजूद है।

गूगल कंपनी अपने कर्मचारियों के खाने-पीने और एंटरटेनमेंट के साथ उनकी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखती है। इसके लिए गूगल ऑफिस में ही जिम की सुविधा भी दी गई है और स्पा की सुविधाएं भी मौजूद है। इस वीडियो में गुरुग्राम वाले ऑफिस को अमेरिका में मौजूद ऑफिस से भी अच्छा बताया जा रहा है क्योंकि यहां पर आने की कई सारी चीजें फ्री में दी जा रही है। इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और गूगल की काफी तारीफ कर रहे हैं।