Breaking News
couple di ed due to gas gyeser gas vantilation problem

होली खेलकर बाथरूम में गया प्रेमी जोड़ा वापिस नहीं लौटा, जानिए क्या है पूरा मामला

आठ मार्च को पूरा देश होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया। जहां सभी देशवासी एक – दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां और शुभकामनाएं दिए। इसी बीच एक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। दरअसल, यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर में एक घर के लिए होली त्योहार खुशियों के बजाय मातम ने बदल गया। यहां एक पति – पत्नी की नहाते समय दम घुटने से निधन हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वही इस खबर के बाद पूरे परिवार सहित आस – पास के इलाके में दुख का माहौल छाया हुआ है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

नहाते समय पति पत्नी की गई जान

मिली जानकारी के मुताबिक, होली के दिन यानी आठ मार्च बुधवार को गाजियाबाद के मुरादनगर की अग्रसेन मार्केट में स्थित एक घर में नहाते वक्त अचानक गैस बन जाने कारण दोनो पति – पत्नी की मृत्यु हो गई। जिसके बाद दोनो की पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। परंतु डॉक्टरों ने दोनो पति – पत्नी को मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद पूरे परिवार के बीच मातम छाया हुआ है।

couple di ed due to gas gyeser gas vantilation problem2

होली के पर्व पर फैमिली में हुई निधन की खबर से पूरे परिवाद सहित आसपास के लोगो के बीच मातम छाया हुआ है। शहर की अग्रसेन मार्केट स्थित कॉलोनी में दीपक गोयल परिवार के साथ रहते हैं।वो होली सेलिब्रेट कर बाथरूम में नहाने चले गए थे। इसी दौरान ज्यादा गैस बनने के वजह दीपक गोयल और उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। यह सब कुछ देख परिवार वाले काफी ज्यादा घबरा गए। जहां जल्दीबाजी में दंपती को गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए और उन्हें एडमिट कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें दोनो पति – पत्नी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही पूरा परिवार इस मौत की खबर से सदमे में है।

couple di ed due to gas gyeser gas vantilation problem3

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.