Breaking News
chaat waale baba
chaat waale baba

मशहूर चाट वाले बाबा ने कटवाए अपने बाल सोशल मीडिया पर हुए वायरल

सोशल मीडिया या टेलीविजन के माध्यम से देश – विदेश की खबरे सामने आती रहती है। वही अब एक और खबर समाने आई है कि, बागपत के चाट वाले चाचा के नाम से फेमस हरेंद्र सिंह ने अपना अवतार बदल लिया है। जी हां! बागपत के चाट वाले चाचा हरेंद्र सिंह ने अपने लंबे बाल को कटवा लिए है। वहीं जब उनसे उनके इस पहले वाले लूक बदलने का कारण पूछा गया तो, उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे जानने के बाद लोग हैरान हो गए । चाट वाले चाचा से मशहूर हरेंद्र सिंह ने बताया कि, बालों के वजह वो एक फिल्म स्टार की तरह फेमस हो गए थे। सभी लोग लड़के हो या लड़किया उनके संग सेल्फी लेने फोटो खिंचवाने आ जाते थे। जिस वजह से उन्हे अपनी दुकान चलाने में भी काफी परेशानी होती थी।

चाट वाले बाबा ने कटवाए अपने बाल 

हरेंद्र सिंह ने कहा कि, लड़के-लड़कियों के सेल्फी ,फोटो खिंचवाने के वजह से दुकान में कस्टमर को हैंडल करने में काफी दिक्कत होती थी। इस कारण ही मैने अपना यह बाल कटवा दिया। बता दे कि, चाट वाले चाचा से मशहूर हुए हरेंद्र सिंह ने बीते तीन वर्ष से अपने इस लंबे बाल को रखा था। पर अब उन्होंने अपने इस लंबे बाल की कटिंग करा दी है।

 

अब उनका यह बाल कटवाना दुकान के और आसपास के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हर तरफ उनके इस बाल के कटवाने की ही चर्चाएं हो रही है। बागपत के रहने वाले हरेंद्र सिंह उस समय सुर्खियो में आए थे। जब उनकी पड़ोसी की चाट के दुकानदार के संग लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही वो सोशल मीडिया सहित अपने इलाके से लेकर हर जगह मशहूर हो गए थे।

YouTube video

सोशल मीडिया पर थे काफी वायरल चाट वाले बाबा 

बीते दो वर्ष से चाट वाले चाचा के पास दूर – दराज से लोग सेल्फी , फोटो खिंचवाने आते है। वहीं, हरेंद्र सिंह ने बताया कि, उनके संग फोटो खिंचवाने असम, दिल्ली, उत्तराखंड के अलावा अन्य जगहों के लड़के – लड़किया उनके शॉप पर सेल्फी लेने के लिए पहुंच जाते थे। जहां पर लोग चाट खाने के संग फोटो भी क्लिक करते थे। इन्ही सब कारणों से मैने अपना यह बाल कटवा दिया , क्योंकि इस वजह से दुकान पर आए हुए कस्टमर्स को हैंडल नहीं कर पाते थे।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.