आप सबने अपने लाइफ में श्रवण कुमार का नाम ज़रूर सुना होगा। जिन्होंने अपने नेत्रहीन माता – पिता को डलियां में बैठकर तीर्थ यात्रा करवाया था। उन्हीं से प्रभावित होकर इस युग में भी एक श्रवण कुमार मिले। जिन्होंने उनसे प्रेरित होकर अपने दृष्टिहीन मां को तीर्थ कराया। जिसकी तस्वीर सिनेमा जगत के फेमस कलाकार अभिनेता अनुपम खेर ने इस श्रवण कुमार की तस्वीर ट्विटर पर ट्वीट किया है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर अपनी फिल्मों के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। जहा वो आए दिन कोई ना कोई तस्वीर साझा करते रहते हैं ।
20 साल से ये आदमी अपने माता पिता को करवा रहा श्रवण कुमार की तरह दर्शन
जो अपलोड होते ही धड़ल्ले से वायरल हो जाते है। जहा फिर इन दिनो उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की है। जो आज के श्रवण कुमार को दर्शाता है। अभिनेता के द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीर खूब सुर्खिया बटोरते नजर आ रहा है। जिसे देखने के बाद लोग इस शख्स की खूब प्रशंसा करते नजर आ रहे है।अभिनेता अनुपम खेर ने इस व्यक्ति की तस्वीर ट्वीट किया तथा मदद करने की बात कही। जो उनकी तीर्थ यात्रा के लिए भुगतान करना चाहते है।
Also Read : कश्मीर फाइल को सुपरहिट बनाने वाले अनुपम खेर क्या रहते है किराये के घर में

अभिनेता अनुपम खेर ने हालही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैलाश ने लंगोटी कैरी कर रखा है और बांस में बंधे दो टोकरी को अपने कंधों पर लटकाया है। जहा एक डलियां में सामान रखा हुआ है। तो दूसरे डलियां में कैलाश की मदर बैठी हुई है। यह कैलाश गिरि ब्रह्मचारी हैं जिनको आज के इस युग का श्रवण कुमार भी पुकारा जा रहा है। अपनी मां की चाहत को पूरा करने के लिए । किलाश बीस साल से अपनी अस्सी साल की हो चुकी दृष्टिहीन बूढ़ी मदर को अपने कंधों पर लेकर तीर्थ यात्रा करा रहे है। कैलाश अपनी इस बूढ़ी मां को इंडिया के कई टेंपल में दर्शन करा चुके है। कैलाश की और उनके मां की यह तस्वीर पोस्ट कर अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया।
इसको देख कर अनुपम खेर ने की ढेर प्रशंशा
और कॉमेंट कर लिखा कि, “फोटो में डिस्क्रिप्शन बहुत है तथा बहुत विनम्र भरा भी है। दुआ करे यह सत्य हो , यदि किसी भी व्यक्ति को इस शख्स का घर मिल जाए। तो प्लीज़ आप हमे ज़रूर बताएं।” अभिनेता के द्वारा पोस्ट की गई इस फोटो को लोगो ने काफी पसंद किया। तथा काफी सम्मान और इज्ज़त भरी नजरो से लोगो ने देखा जहा सबने अभिनेता की काफी तारीफ की। वही ढेरो कॉमेंट कर लोगो ने अनुपम खेर की काफी प्रशंसा की।
Also Read : कितनी सम्पति के मालिक है अनुपम खेर
View this post on Instagram
जहा कई लोगो ने उन्हें इस बात के लिए सलाम भी किया और उन्हें एक दयालु और विनम्र व्यक्ति कहा। बात करे इनके फिल्म प्रोजेक्ट की तो ,हालही में इनकी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” रिलीज हुई थी। जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया गया था । यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी थी, जो सच्ची घटना पर आधारित थी। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया गया था। अभिनेता अनुपम खेर आने वाले दिनों में भी अन्य कई फिल्मों में नजर आने वाले है।