Alpana buch education : टेलीविजिन सीरियल “अनुपमा” दर्शको द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो में से एक हो गया है। इस सीरियल को देखना दर्शक खूब पसंद करते है। वहीं, इस शो में आए दिन ट्विस्ट और टर्न आते रहता है। जिसे देखने के लिए दर्शक काफी बेताब रहते है। जहा इस शो की लीड किरदार अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली से तो सब वाकिफ होंगे। लेकिन क्या आप अनुपमा की बा यानि लीला बेन के बारे में जानते है। अगर नहीं जानते तो हम आपको बताएंगे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
जिन्हे इस शो में बिना पढ़ी – लिखी औरत का किरदार मिला है, लेकिन क्या आप जानते लीला बहन काफी ज्यादा पढ़ी – लिखी है। जी हां! उनके पास कई डिग्रिया है। लीला बेन का रियल नाम अल्पना बुच है।
अल्पना बुच काफी ज्यादा पढ़ी – लिखी है
अल्पना बुच कई टीवी शोज में काम कर चुकी है। ये काफी समय से टेलीविज़न जगत में काम कर रही है। इन्होंने कई सीरियल में काम कर खूब नाम कमाया है और आज के समय में ये एक फेमस कलाकार के तौर पर जानी जाती है। बात करे इनके निजी जिंदगी के बारे में तो, अल्पना बुच का जन्म 20 सितंबर को मुंबई में हुआ था।

वो द्वारका, गुजरात की रहने वाली है। जहा से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी। कल्पना बुच अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद मुम्बई के नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। जिसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एमकॉम और वित्तीय प्रबंधन में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की। अल्पना बुच की शादी भारतीय अभिनेता मेहुल बुच से हुई है। जिसके उनकी एक बेटी है। जिनका नाम भव्या बुच है।
Anupama Serial में करती है बा का रोल
वही ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। जिनकी तस्वीर आए दिन सामने आती रहती है। जिसे देख फैंस हैरान हो जाते है। किरदार में जिस तरह वे घरेलू महिला और घर की बड़ी होने का फर्ज़ अदा करती हैं। उतनी ही वे रियल लाइफ में मॉर्डन और स्टाइलिश हैं। इनकी तस्वीरों को देख फैंस जमकर प्यार लुटाते है।
अल्पना बुच काफी स्टाइलिश और मॉर्डन नजर आती है। वही ये कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिनकी एक्टिंग को देख लोग जमकर प्यार बरसाते है। अभिनेत्री अल्पना बुच आज भी इस इंडस्ट्री में सक्रिय है और आए दिन कोई ना कोई टीवी शोज में नजर आती रहती है।
अनुपमा सीरियल में आया नया मोड़, किंजल के बाद अनुज के बच्चे की माँ बनेगी अनुपमा