हरियाणा राज्य के यमुनानगर जिले से हाल ही में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला लोगों के सामने आया है. यमुनानगर के तिमहो गांव में एक मकान की छत से दूध टपकने की खबर सामने आई है. इस खबर को सुनकर वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है और हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर वहां यह सब कैसे हो रहा है और वहां क्या माजरा है?

आपको बता दें हरियाणा के गांव तिमहो के जिस घर की छत से दूध गिरने की बात लोगों के सामने आई है वह मकान रुलदा राम का है. उस गाँव के लोगों का ये कहना है कि जिस जगह पर दूध गिर रहा था उस जगह पर गाय के बछड़े बंधे हुए थे. उनके सिर पर दूध की बूँदें गिर रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने यह देखा कि बछड़ा बार-बार अपने सिर को हिला रहा था तो उन्हें लगा शायद उस बछड़े को कोई तकलीफ है. उन्होंने वहां जाकर देखा तो यह दिखाई दिया के बछड़े का सिर भीगा हुआ था. जब उन्होंने आसपास देखा तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दिया लेकिन जब उन्होंने ऊपर की तरफ देखा तो वहां से दूध टपक रहा था.
गांव के लोगों ने सोचा शायद छत पर किसी से गलती से दूध गिर गया होगा जिसकी वजह से दूध नीचे गिर रहा है. लेकिन जब उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो वह हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि छत पर दूध का कोई भी नामोनिशान नहीं था. लेकिन छत से दूध टपकने का सिलसिला ऐसे ही चल रहा था.

कुछ लोगों ने उस दूध को बर्तन में इकट्ठा किया और उसके स्वाद को चखा. लोगों ने उस दूध के बारे में बताया कि वह स्वाद में बिल्कुल दूध की तरह ही मीठा था. इस तरह के चमत्कार को देख वहां के लोग हैरान रह गए और कुछ लोग इसे भगवान का चमत्कार भी मान रहे हैं.