Youtuber elvish yadav flower pots : भारत के गुरुग्राम में जी ट्वेंटी सम्मेलन को लेकर तैयारियां काफी जोरो से चल रही है। जहा गेस्ट के वेलकम करने के लिए कई खूबसूरत फूल और गमले लगाए गए है। अब इस बीच गमला चुराने का वीडियो भी काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। हालांकि, गमला चोर अब तक पुलिस के कब्जे में नहीं आया है। परंतु सोशल मीडिया पर इस गमले चोरी का आरोप यूट्यूबर एल्विश यादव पर लगाया जा रहा है। कई यूजर्स का आरोप है कि जिस वाहन में गमलों को रखा गया वो एल्विश यादव की है।
क्यों लग रहे Elvish Yadav पर गमला चुराने के आरोप
वही चोरी करने का लगते ही एल्विश यादव ने अपना बयान जारी कर कार्रवाई करने की बात बोली है। यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि, “ये मेरा गाड़ी नहीं है। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि, मेरे बारे में कोई भी गलत सूचना न फैलाए। मैं उन व्यक्तियों पर केस कर रहा हूं, जो मेरे बारे में गलत सूचना फैला रहे है।” वही एल्विश यादव का बयान आने के बाद से कई लोग उनके सपोर्ट में आ गए।

जहा कई लोगो का अब भी यही आरोप है कि ये वाहन एल्विश यादव की है। बहरहाल, ये गमले किसने चुराए है यह बात पुलिस के जांच – पड़ताल के बाद ही सामने आएगी। वही मामले में एल्विश यादव के नाम आने का यह भी वजह है कि, बीते वर्ष सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को राजस्थान के तिजारा में किया कार्निवल में एक ही पंजीकरण संख्या एचआर20एवी0006 के साथ रैली में नजर आए थे। दोनों गाड़ियों का नंबर एक होने के वजह से उन पर यह आरोप लग रहा है।
जिसे लेकर वो चर्चा में बने हुए है। बात करे एल्विश यादव की तो वो एक यूट्यूबर हैं। जिनका यूट्यूब चैनल पर कई मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती है। जिसे लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। एल्विश यादव अपनी देशी और हरियाणवी कॉमेडी वीडियो के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। वही इन दिनो ये इन गमलों को लेकर चर्चा में बने हुए है।