बॉलीवुड के अच्छे दिन नहीं चल रहे है क्योकि बॉलीवुड में एक से एक मशहूर हस्तिया दुनिया छोड़ कर जा रही है .आज खबर ये आ रही ही की Yash Chopra’s की पत्नी Pamela Chopra अपना संसार का सफ़र पूरा करके 74 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर जा चुकी है . उनका निधन आज के दिन यानी 20 अप्रैल को मुंबई में हुआ , आपको बता दे की Pamela Chopra यश चोपड़ा की पत्नी होने के साथ साथ मशहूर प्ले बेक सिंगर भी थी .उनके दुनिया छोड़ने की खबर के साथ ही हर कोई हैरान रह गया है , क्योकि कुछ साल पहले भी यश चोपड़ा दुनिया छोड़ कर जा चुके है .
Pamela Chopra की दुनिया छोड़ने से बॉलीवुड में छाई शोक की लहर
आपको बता दे की पामेला चोपड़ा काफी दिनों से बीमार चल रही थी , और उनको मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था .वो पिछले 15 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट थी और डॉक्टर ने उनको वेंटीलेटर पर लगाया हुआ था ,खबर ये भी अ रही है की उनको आज के दिन ही 11 बजे संस्कार कर दिया जायेंगा .
इस बात की खबर की पुष्टि यश राज फिल्म ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबको दिया .यश राज फिल्म ने सोशल मीडिया माध्यम से बताया की बहुत ही दुःख के साथ सूचित किया जाता है की यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज 74 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया .उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में ही किया जायेंगा .आप सब से अनुरोध है की इस दुःख की घडी में चोपड़ा फॅमिली को परेशां ना किया जाए और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा न जाए .
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले Yash Raj Films की documentry में आई थी नजर पामेला चोपड़ा
आपको बता दे की कुछ दिन पहले यश चोपड़ा के ऊपर एक documentry बनी थी जिसमे आखरी बार पामेला चोपड़ा नजर आई थी .इस फिल्म में यश चोपड़ा के फ़िल्मी सफ़र के बारे में दिखाया गया था ,आपको बता दे की यश चोपड़ा का 2012 में निधन हो गया था और तब से पामेला चोपड़ा अपने आप को बहुत अकेला महसूस कर रही थी .इस फिल्म में यश चोपड़ा का हिंदी फिल्म में योगदान तो दिखाया गया था साथ ही साथ पामेला चोपड़ा के बारे की उन्होंने कैसे हिंदी फिल्म में योगदान दिया ये भी दिखाया गया था .
आपको बता दे की पामेला चोपड़ा अपने पीछे अपने 2 बेटे aditya chopra और uday chopra को छोड़ गयी है जो की हिंदी फिल्मो में काफी टाइम से अपना हाथ आजमा रहे है .उदय चोप्रा अपने पिता की तरह ही फिल्म बनाने में हाथ आजमा रहे है , इस दुःख की घडी में सारा बॉलीवुड उनके साथ है .