ईशा अंबानी ने पहनी 75,000 की हील्स, खींचा सबका ध्यान जब 1 लाख रुपये की शिफॉन ड्रेस में आईं नजर
देश के फेमस उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी अमीरी के लिए काफी मशहूर है। वही उनकी पत्नी नीता अंबानी अपनी महंगी चीज़ों का इस्तेमाल करने को लेकर अक्सर सुर्खियो में बनी रहती है। इतना ही नही मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी आए दिन अपने फैशनेबल अंदाज को लेकर अपनी मां की तरह चर्चा का विषय बनी रहती है। ईशा अंबानी जो भी ड्रेस कैरी करती मीडिया में छा जाती है।इनकी एक ड्रेस लाखो रुपए की होती है। चंद दिनो पूर्व उनकी एक फोटोज सामने आई है। जिसमें वो एक क्रेप शिफॉन परिधान कैरी की हुई दिख रही है। उनकी ये ड्रेस बेहद कीमती लग रही है। आगे हम आपको उनके इस महंगे ड्रेस के बारे में बताते है।जो दिखने में जितनी खूबसूरत है उससे भी कही ज्यादा महंगी है।
*ईशा अंबानी की ड्रेस की कीमत जान आप भी जायेंगे चौक*
ईशा अंबानी फैशन के मामले में बिलकुल अपनी मां नीता अंबानी पर गई हुई है। जो अक्सर अपनी फैशन सेंस को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है। वही वो अपने फादर मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर चलते हुए उद्योग के फील्ड में भी काफी आगे है। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 में “पीरामल इंटरप्राइजेज” के मालिक अजय पीरामल के पुत्र आनंद पीरामल के संग हुई थी । ईशा अंबानी अपने पति अजय पीरामल के साथ बेहद शानदार जिंदगी व्यतीत करती है।
वही ईशा अंबानी की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है। जहा फिर इन दिनों उनकी एक फोटोज ने सबको अपनी ओर खींच लिया। हालांकि, उनकी ये फोटो काफी पुरानी है लेकिन सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। जिसमें वो अपने फैंस के संग डिनर डेट पर गई थीं। इस तस्वीर में देखा जा सकता ईशा अंबानी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही है। उन्होंने एक काले और सफेद के कॉम्बिनेशन में क्रेप शिफॉन टियर परिधान कैरी की हुई है। जिसमें ग्राफिक रेखाएं तथा उनके इस ड्रेस में टर्टल नेकलाइन भी है। ईशा इस खूबसूरत ड्रेस में बेहद अट्रैक्टिव लग रही है। वही उनके इस ड्रेस की कीमत भी इतनी है। जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
ईशा अंबानी की इस तस्वीर को देख सब जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है। ईशा की ये शानदार ड्रेस प्रोएंजा स्काउलर ब्रांड की है। बात करे इनके इस ड्रेस के कीमत की तो। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के इस ड्रेस की कीमत एक लाख बीस हज़ार रुपये से अधिक की है। बात करे उनके लुक की तो अपनी ड्रेस को उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया है।इसी के साथ अनगंड व्हाइट रंग की हिल्स भी पहन रखी है। जिसकी कीमत 75,861 रूपए के आस पास है। ईशा अंबानी ऐसे ही अपनी कीमती ड्रेस और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियो में छाई रहती है।