बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट हमेशा से उत्पात मचाने को लेकर सुर्खियों में रहे है। एक्टर सूट के दौरान अपने को – स्टार्स के साथ हमेशा प्रैंक करते रहें हैं। अभिनेता अजय देवगन सहित कई बड़े एक्टर्स के साथ शरारत करते और उनके प्रैंक करने के किस्से भी खूब पॉपुलर है। अभी हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट का जन्मदिन था , जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही थी। वही उनके एक नटखट अंदाज के किस्से सामने आए जहां दो अभिनेत्रिया उनसे नाराज हो गई थी।
इनमें से एक अभिनेत्री है, जूही चावला और दूसरी है, माधुरी दीक्षित । इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ अमीर खान ने कई फिल्मे की है और इनकी फिल्मे हिट भी रही है । वही सबसे ज्यादा मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अभिनेत्री जूही चावला के साथ फिल्मे बनाया है , जहां इन दोनों की जोड़ी ऑन स्क्रीन खूब पसंद किया जाता था और दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दिए है।
अमीर खान अपने नटखट अंदाज़ के लिए जाने जाते है
वैसे इनकी एक बर्ताव के कारण दोनों अभिनेत्रियां इनसे खफा हो गई थी। दरअसल, अभिनेता ने उनके हाथ पर थूक दिया था। आईए जानते है ,पूरा किस्सा… अभिनेता आमिर खान को देखकर कोई ये अनुमान नहीं लगा सकता की वो इतने शरारती किस्म के व्यक्ति है। उनकी उत्पात भरे अंदाज के लिए एक बार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित उनके पीछे हॉकी लेकर दौड़ गई थी। मिस्टर परफेक्शनिस्ट शूटिंग के दौरान अपने को- एक्टर्स के साथ खूब शरारत करते थे, जिस कारण उनका झगड़ा भी हो जाता था।

वह सबको को बोलते थे कि उन्हें हस्तरेखा का ज्ञान है। जब सामने वाला व्यक्ति अपनी हाथ उनकी तरफ बढ़ाता तो उसके हाथों पर थूक कर भाग जाया करते थे। यह शरारत पन अभिनेता ने एक बार अभिनेत्री जूही चावला के संग किया था , जिस वजह से वो बेहद गुस्से में हो गई थी और अगले दिन शुरू के लिए नहीं आई थी।
जूही चावला का हाथ देखने के बाहाने कर दिया था ये काम
सूत्रों की माने तो, अभिनेत्री जूही चावला उनके इस प्रकार के हरकत के कारण उनसे कई दिनों तक नाराज़ रही थी। वही दूसरी तरफ मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने यह हरकत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के संग भी किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ , फ़िल्म निर्माता ,अभिनेता फरहान अख्तर ने यह किस्सा एक शो के दौरान सुनाया था।
उन्होंने कहा था कि, फिल्म “दिल” की शूटिंग के समय अभिनेता आमिर खान ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से बोला था कि, उन्हें हस्तरेखा का गया है। और मैं हाथ देखकर सब कुछ बता देता हूं, ये बात सुन जब अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने हाथ को उनके आगे बढ़ाया तो अभिनेता उनकी हाथो पर थूक कर भाग गए और माधुरी दीक्षित आमिर खान के पीछे हॉकी लेकर उन्हें मारने के लिए उनके पीछे भागने लगी थी।