Nita Ambani: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने महंगे और लग्जरी शौक के आलावा वह अपने सामाजिक कार्यों के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इसी बीच इन दिनों वह अपने कल्चर सेंटर के कारण सुर्ख़ियों में हैं.
Nita Ambani ने खोला कल्चर सेंटर
नीता अंबानी ने हाल ही में अपने कल्चर सेंटर की शुरुआत की हैं. इसी खुशी में उन्होंने एक बेहद शानदार इवेंट का भी आयोजन किया. शुक्रवार और शनिवार को हुए एक बेहद खास इवेंट में देश और विदेश की कई बड़ी- बड़ी हस्तियों ने शिकरत की. ALSO READ : नीता अंबानी ने पहनी थी सोने से जड़ी 40 लाख की साड़ी, जिसने भी देखा देखता ही रह गया
View this post on Instagram
मिसेज अंबानी द्वारा आयोजित इवेंट में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के आलावा हॉलीवुड से जीजी हदीद, टॉम हॉलैंड और जेंडेया जैसे सेलिब्रेटी पहुंचे.
इस बेहद खास पार्टी की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमे बॉलीवुड स्टार्स खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इन सब के के बीच फैन्स अक्सर पूछते हैं कि सेलिब्रेटिज पार्टीज में खाने क्या खाते हैं. अब इस बात का खुलासा हो गया हैं. दरअसल नीता की पार्टी की कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं. जिसमे खाने की थाली नजर आ रही हैं.
Nita Ambani की पार्टी में खाने में क्या था?
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं. उसमे कई तरह के व्यंजन नजर आ रहे हैं. थाली में दाल मक्खनी, पालक पनीर, गुंजिया और पापड़ के साथ कई तरह की मिठाई नजर आ रही हैं. ALSO READ:- नीता अंबानी की ख़ुशी का नहीं है इस समय कोई भी ठिकाना, इस वजह से बांट रही है हर तरफ मिठाइयाँ

बता दे नीता अंबानी की पार्टी की जो थाली वायरल हो रही हैं जो अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. बता दे महीप इस बेहद शानदार पार्टी में अपनी दोस्त भावना पांडे (अनन्या पांडे की मां) और एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ नजर आई थी.