बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा बीतें काफी समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्ख़ियों में हैं. इसी बीच ये अदाकारा फिर से चर्चा का विषय बन गई हैं. दरअसल बुधबार(22 मार्च) को वह एक शख्स के साथ मुंबई में डिनर डेट करती हुई नजर आई. दरअसल परिणीती जिसके साथ डेट पर स्पॉट हुई वह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हैं.
क्या हैं परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा का रिश्ता?

परिणीती चोपड़ा बुधवार को वाइट पैटर्न ट्राउजर में नजर आई. सोशल मीडिया पर दोनों की जो विडियो सामने आई हैं. उसमे राघव और परिणीती ने रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर पैपराजी को पोज दे रहे हैं. दोनों के ये वीडियो कई फैन क्लब द्वारा शेयर की रही हैं. जिसके बाद अटकलें ये लगायी जा रही हैं कि दोनों ने रिलेशनशिप में हैं हालाँकि परिणीती या राघव में से किसी ने इसकी पुष्ठी नहीं की हैं.
Raghav Chadha & Parineeti Chopra spotted together at a restaurant in Mumbai, pic.twitter.com/HnQJOW8xXV
— News Arena India (@NewsArenaIndia) March 23, 2023
परिणीती और राघव की वीडियो पर उनके फैन्स के कमेंट की बौछार हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आप भी वही सोच रहे हैं जो मैं सोच रहा हूँ.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप लोगों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं.’
कौन हैं राघव चड्ढा?

परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा को एक साथ देखकर कई लोगों के मन भी ये सवाल बार-बार आ रहा हैं कि ये हैंडसम सा दिखने वाला राघव चड्ढा हैं कौन?. बता दे राघव आम आदमी पार्टी के फाउंडर मेंबर्स में से एक हैं. वह 2015 से पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं. इसके साथ ही वह आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी दर्जा मिलने के बाद वह किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के सबसे कम उम्र के प्रवक्ता भी बने थे. वर्तमान में वह पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं.
अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2022 में फिल्म उंचाई में नजर आई थी. इसके आलावा जल्द ‘चमकीला’ और ‘कैप्सूल गिल’ जैसी फिल्म में नजर आने वाली हैं.