Weather update : फरवरी का महीना अब बीतने ही वाला है और मार्च का महीना शुरू होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ ठंड ने लगभग लोगो को अलविदा कह दिया है। जहां अब गर्मी का ऐहसास भी लोगो को होने लगा है। अब सिर्फ सुबह – शाम हल्की ठंड का एहसास होता है। तो वही दिन में तेज धूप निकलने के वजह से तपन काफी ज्यादा होने लगी है। फरवरी बिता नहीं की हर किसी को ये गर्मी सताने लगी है। जहां महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, एमपी सहित कई राज्यों का टेंपरेचर अभी से ही 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वही एक रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में मैदानी क्षेत्रों में कई जगहों पर टेंपरेचर में चार से पांच डिग्री बढ़ने की अशंका जताई जा रही है।
दिल्ली में बहुत ही पहले बड रही है गर्मी
खबर है कि, यदि ऐसे ही टेंपरेचर बढ़ता जाएगा तो इस वर्ष गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस वर्ष पहले से ज्यादा गर्मी पड़ने के आसार है। वही पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बर्फबारी और बारिस का सिलसिला लगातार जारी है। वर्तमान समय में मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड जैसे कई क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश की भी संभावना है।

इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड व मणिपुर के कई क्षेत्रों में तेज हवा व गर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली एनसीआर में फिलहाल मौसम काफी हद तक ठीक बना हुआ है। हालांकि, यहां बीते कुछ दिनों से टेंपरेचर में ज्यादा और कम का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर में दिन में गर्मी का एहसास लोगो को होने लगा है। लेकिन सुबह शाम थोड़ी ठंड भी देखने को मिलती रहती है।
इन राज्यों में बारिश हो सकती है
दिल्ली एनसीआर में आज भी न्यूनतम टेंपरेचर 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस देखने को मिली है। एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 25 फरवरी से हिमालय पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ चिन्ह तौर पर देखा जा सकता है। वही हरियाणा के आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार है। वही अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम के अलावा अन्य जगहों बर्फबारी के साथ बरसात होने के भी आशंका है। वहीं इसके अलावा दिल्ली, पंजाब व राजस्थान के कुछ इलाकों में घने कोहरे छाने की उम्मीद जताई जा रही है।