19 साल के प्रदीप मेहरा ने पुरे देश में तहलका मचा दिया है, हर जगह बस इनकी ही तारीफे तथा इनके बुलंद जज्बे की वाहवाही हो रही है। प्रदीप के इस जज्बे को नेता से लेकर अभिनेता तक सब सलाम करते हुए नजर आ रहे है। आईए जानते है, कैसे इस 19 साल के लड़के ने पुरे देश में धमाल मचा दिया है और हर कोई इनके जज्बे को सलाम कर रहा है।
फिल्म मकर विनोद कापड़ी ने बनायीं थी विडियो
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो साझा किया है, जहां इस वीडियो को देख सब बेहद प्रभावित होते हुए नजर आ रहे है। विनोद कापड़ी ने 19 साल के प्रदीप मेहरा की रनिंग करते हुए एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जहां इस इस वीडियो को देख हर कोई प्रदीप की तथा उनके मेहनत की तारीफ कर रहा है। बता दें कि, प्रदीप मेहरा उत्तराखंड निवासी है और महज 19 साल के है।

प्रदीप मैकडोनाल्डस में जॉब करते है और अपनी ड्यूटी खत्म करने के उपरांत रात के समय में करीब दस किलोमीटर की दौड़ लगाते है। प्रदीप मेहरा सेना में भर्ती होना चाहते है इसलिए वो पूरी लगन के साथ मेहनत करते है। प्रदीप की ये मेहनत तथा उनकी ईमानदारी लोगों के दिलों को छु गई। जहां सभी बड़े – बड़े हस्तियां प्रदीप की प्रशंसा व उनके जज्बे को सलाम करते नजर आ रहे है। उनकी इस लगन व मेहनत के सब आशिक हो गए है।
रातो रात इस लड़के की विडियो हो गयी थी वायरल
वही फिल्म अभिनेता विक्की कौशल भी इनके इस मेहनत से प्रेरीत हो गए है। प्रदीप मेहरा की इस वीडियो को देख विक्की कौशल भी उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे है। जहां उन्होंने इंस्टा पर प्रदीप मेहरा को टैग करते हुए रिस्पेक्ट लिखा तथा उनके जज्बे को सलाम किया । अभिनेता ने ऐसा कर सभी बच्चों को आदर व सम्मान दे दिया है । अभिनेता विक्की कौशल की स्टोरी भी कुछ इस प्रकार ही है, जहां अपने करियर की शुरुआत में विक्की ने भी काफी संघर्ष किया तथा कुछ वक्त विक्की ने भी अपनी जिंदगी मुंबई के चोल में गुजारी थी। इसलिए अभिनेता भी प्रदीप की इस कहानी से प्रभावित हो गए।

वही क्रिकेट जगत के क्रिकेटर हरबजन सिंह ने भी प्रदीप मेहरा की खूब प्रशंसा की है। बात करे प्रदीप मेहरा की तो ये उत्तराखंड के रहने वाले है और उनकी मां हॉस्पिटल में है जिनका इलाज़ चल रहा है। प्रदीप की यह स्टोरी सामने आते है मुख्यमंत्री ने भी उनकी तारीफ की तथा उनकी मां के इलाज़ के लिए सहायता प्रदान की है। प्रदीप मेहरा की कहानी से हर कोई प्रेरित हुआ है और सभी इनसे काफी मोटिवेट होते हुए नजर आ रहे है। जहां इनकी वीडियो को देख सब कोई खूब तारीफ कर रहा है।