Vibhuti narayan mishra net worth : मशहूर टेलीविजन कॉमेडियन शो “भाभी जी घर पर है”। बीते कई सालो से लोगों को गुदगुदाते आ रहा है। जहां इस सीरियल को देख सभी खूब लोट पोट हो जाते है। और आज भी यह सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। इस शो की हर किरदार एक से बढ़ कर एक है। जो अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी के चहरे पर मुस्कान ला देते है। चाहे वो तिवारी जी हो या विभूति नारायण जी हो इस शो का हर कलाकार अपनी जान झोंक देता है।
विभूति नारायण के पास कभी फूटी कोडी नहीं थी
दर्शको को हंसाने के लिए। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से विभूति नारायण का रोल अदा करने वाले अभिनेता आसिफ शेख के बारे में बताएंगे। जिहोने अपनी मजेदार एक्टिंग से दर्शको को खूब गुदगुदाया है। भाभी जी घर पर है शो के कलाकार आसिफ शेख सबके चहरे पर मुस्कान लाने वाले। इनकी जिंदगी में भी एक दौर ऐसा था जब वो काफी कठिन परिस्थिति से गुजर रहे थे। सूत्रो की माने तो , एक समय ऐसा आया था ।

जब अभिनेता आसिफ शेख के पास कोई काम नहीं था। जिसके लिए उन्हें अपना पेट पालने के लिए उनके द्वारा इक्कठी की गई। सारे पैसे धीरे – धीरे खर्च होते चले गए और पैसों के लिए काफी परेशान हो गए। सूत्रो की मानें तो, अभिनेता को अपने परिवार का पेट पालने के लिए उन्हें अपनी गोल्ड के जेवर बेचने पड़ गए थे।
कितनी सम्पति के मालिक है विभूति नारायण
अभिनेता की मानें तो , इनके इस बुरे वक्त में इनकी सहायता के लिए खुद बॉलीवुड के दबंग खान सामने आए थे। एक बातचीत के दौरान , अभिनेता आसिफ शेख ने कहा था कि, अभिनेता सलमान खान उनके काफी अच्छे मित्र है। जब परिस्थितियां चारों तरफ़ से खराब थी ।तब उन्होंने खुद आ कर मेरी मदद की और इतना ही नहीं काम भी दिलवाया।
‘मुझे हिंदी फिल्में करने की कोई जरूरत नहीं ‘ये बयान साउथ के एक अभिनेता ने देकर बॉलीवुड को शर्मसार कर दिया है
जहां आज वो इन सभी मुश्किलों को पार कर इस टेलीविजन जगत के मशहूर कलाकार हो गए है। जिन्हे लोग सीरियल भाभी जी घर पर है शो में देखना खूब पसंद करते हैं। आज उन्हे इस शो के पर एपिसोड से सत्तर हजार रुपए मिलते है। महीने में वो काफी मोटी रकम वसूल लेते हैं। बात करे इनके टेलीविजन जगत में कदम रखने की तो, आसिफ शेख ने “हम लोग” सीरियल से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। ये कई टेलीविजन शोज और फिल्मों में नजर आ चुके है। जो इन दिनों एंड टीवी शो भाभी जी घर पर है ने विभूति नारायण का किरदार अदा कर रहे है।