Breaking News
Uttrakhand Char Dham Yatra
Uttrakhand Char Dham Yatra

Uttrakhand Char Dham Yatra : गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुले , इस दिन से कर सकेंगे आप दर्शन

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Uttrakhand Char Dham Yatra : हर किसी को चार धाम यात्रा करने की बहुत ही इच्छा होती है , हर कोई आदमी दुनिया छोड़ने से पहले चार धाम यात्रा करना चाहता है .तो अब उन लोगो का इंतज़ार ख़तम हो गया है जो की चार धाम यात्रा करना चाहते है , क्योकि आज के दिन यानी अक्षय त्रीतया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट आज 22 अप्रैल को खुल गए है . साथ ही साथ बद्री नाथ के कपाट इस महीने ही 27 अप्रैल को खुलेंगे और केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे .गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलने के अवसर पर देश के कई राज्यों के लोग शामिल रहे और उन्होंने कपाट खुलने का बहुत ही ज्यादा आनद लिया .

 

PM Modi के लिए की गयी विशेष प्राथना

गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलने के अवसर पर पंडितो ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए विशेष प्राथना भी की और वैदिक मंत्रो के उच्चारण से दोनों स्थानों के कपाट खोले .कपाट खुलने के समय में देश के विभिन्न राज्यों से बहुत ही ज्यादा भगत मोजूद रहे ,आपको बता दे की गंगोत्री और यमुनोत्री तीर्थ उतराखंड के उत्तरकाशी जिले में बसा हुआ है .

आज के दिन अक्षय trithya के अवसर पर स्वार्थ सिद्धि योग था और इस अवसर पर कपाट खुलना बहुत ही शुभ माना जाता है .और इसके साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो गयी है .आपको ये भी बता दे की आज 12 बजकर 31 मिनट पर गंगोत्री और 12 बज कर 41 मिनट पर यमोंत्री के कपाट खुले .

माँ गंगा और यमुना की डोली आई धाम पर

जब दोनों जगह के कपाट खुले तो राज्य के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंडल के बहुत से सदस्य इस अवसर पर मोजूद रहे .आपको एक खबर और बता दे की इस बार चार धाम यात्रा पर सब पाबन्दिया ख़तम हो गयी है यानी की अब जितने चाहे लोग धाम की यात्रा कर सकते है .

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे