बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा उर्वशी रौतेला इस सिनेमा जगत की फेमस कलाकार है। अभिनेत्री भले ही कुछ ही फिल्मों में काम की है लेकिन ये सबकी पसंदिता अभिनेत्री में से एक है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की एक्टिंग से ज्यादा लोग इनकी सुंदरता और फैंसनेबल अंदाज़ के दीवाने है। जो आए दिन अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को अपनी ओर खींच लेती है। आज वो फिल्मों में काम ही दिखती हो लेकिन कई इवेंट शो में नजर आती है। जहा उर्वशी अपनी कातिलाना अंदाज से हर किसी को चौका देती है। परंतु आपको ये जानकर अचम्भा होगा की सबको अपनी स्टाइलिश लुक से आकर्षित करने वाली।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
काफी फ्लॉप फिल्मे देने के बाद भी करोड़ो की मालिक है उर्वशी रौतेला
आज तक एक भी हिट मूवीज नहीं दे पाई हैं। परंतु इन सब के बाद भी अदाकारा काफी शानदार तरीके से अपना जीवन व्यतीत करती है। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के चाहने वालो की काफी लंबी लिस्ट है। इतना ही नहीं अभिनेत्री की विदेशों में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जो इनकी सुंदरता की दीवानी है। उर्वशी पूरी दुनियां भर घूम घूमकर अपने जलवे बिखेरते दिखती है। इतना ही नहीं अदाकारा को इंडिया का गौरव तथा सबसे पावरफुल स्त्री वर्ष 2022 का पुरस्कार मिला है।
Also Read : उर्वशी रौतेला की अभी नहीं हुई शादी लेकिन उस से पहले ही हो गयी प्रेग्नेंट ,देखे फोटोज

यह पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला प्रथम इंडियन रही। इस अवॉर्ड को उन्हे दुबई में दिया गया था। एक्टिंग की दुनिया में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ज्यादा पॉपुलर नहीं रही हो। परंतु रियल लाइफ में वो बेहद रईस होती जा रही हैं। जहा विदेशी में उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के संपत्ति की बात करे तो। आज वो करोड़ो की प्रॉपर्टी की मालकिन है।
बहुत शानदार जिंदगी जीती है उर्वशी रौतेला
उनकी पूरी दौलत 36 करोड़ रुपये से अधिक की है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मंथली इनकम आप जानकर चौंक जाएंगे। ये महीने में 45 लाख रुपये से अधिक की कमाई करती है। अभिनेत्री अपनी फिल्म ,सॉन्ग , विज्ञापन व अन्य सोर्सेज से काफी मोटी रकम हासिल करती है। बात करे उनके सॉन्ग की तो, उसके लिए उर्वशी रौतेला पैंतीस से चालीस लाख रुपये वसूलती है। वहीं एक मूवी के करीब तीन करोड़ रुपये फीस चार्ज करती है। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट तथा मॉडलिंग से भी करती है।
Also Read : दुबई में उर्वसी रोतेला की ड्रेस उतरते उतरते बची ,देखे विडियो
बात करे उनके फिल्मी करियर की तो, अभिनेत्री जल्द ही मूवी “नॉट योर बेबी” में दिखने वाली है। हालही ने उन्होंने एक पोस्ट के जरिए ये भी खुलासा किया था की जल्द ही वो हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम रखने वाली है। अभिनेत्री बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड फिल्मों में भी दिखने वाली है। वही फैंस भी इनके फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे है।