टेलिविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम अभिनेत्री उर्फी जावेद अपने नए – नए अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। अभिनेत्री उर्फी जावेद आज के समय में किसी के पहचान की मोहताज नहीं है। अभिनेत्री कई टेलीविजन शोज में नजर आ चुकी है। जहा उन्हें किरदार तो कई मिले परंतु बहुत छोटे रोल मिले जिसके बाद ऊर्फी बिग बॉस ओटीटी में आई और कुछ ही समय में हर जगह छा गई। उर्फी आए दिन अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के कारण सुर्खियो में बनी रहती है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, वो आए दिन अपनी फोटोज और विडियोज साझा करती रहती है। जहा हालही में ऐक्ट्रेस ईशा सिंह और काव्य थापर को उनकी आगामी मूवी “मिडिल क्लास लव” के लिए केवल दस रुपए में एक स्टाइल स्पिन दिया है। अभिनेत्री उर्फी ने अपने ड्रेसिंग की बुनियादी चीज़ों को चेंज कर दिया। जो एक मिडल क्लास के घर में मौजूद है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
उर्फी जावेद ने 10 रुपये में अभिनेत्रियों को मेक ओवर करने की दी टिप
जैसे सेफ्टी पिन व एक बोरी, यह मुख्य तौर पर मूवी की थीम से मैच खाता है। वही अपने इस बात को लेकर अभिनेत्री उर्फी जावेद फिर से सुर्खिया बटोरते नजर आ रही है। अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेसिंग सेंस और अपने बोलने के अंदाज को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। जहा हालही में ऊर्फी जावेद ने कहा है कि, ‘ स्टाइल या फैशन महंगे ड्रेस से डिफ्रेंसियेट नहीं होता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आप कितने नए हैं। और आप सिंपल और बुनियादी ड्रेस से क्या बना सकते हैं? मैं हर्ट से एक मिडल वर्ग हूं और इसलिए मैं मूवी के ट्रेलर से अपने आप को जोड़ सकती हूं’।

मैं इन सिनेमा जगत में न्यू फेस से मिलने और उन्हें दस रुपये से कम कीमत में स्टाइल करने के लिए एक्साइटेड थी। जो कि एक मिडल क्लास के घरों में उपलब्ध है। अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ” कुछ ऐसा है जिसमें मैंने व्यक्तिगत तौर से भुगतान करा है और मैंने इस माध्यम वर्ग के मेकओवर को बनाने में काफी बेहतरीन टाइम स्पेंड किया है।” अभिनेत्री काव्या थापर व अभिनेत्री ईशा सिंह ने भी अपने आउटफिट को काफी बेहतर तरीके से कैरी कर है।
वही अभिनेत्री ईशा सिंह ने बोला कि, ऊर्फी जावेद से मुलाकात करना काफी अच्छा अनुभव था। वही काव्या थापर ने भी बोला कि, जब फैशन या स्टाइल की बात आती है तो अभिनेत्री ऊर्फी जावेद एक पूरी जादूगर है। बात करे इस मूवी की तो इस फिल्म ने अभिनेत्री ईशा सिंह और काव्य थापर के आलावा प्रीत कमानी भी हैं । फिल्म “मिडल क्लास लव” रत्ना सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। मूवी मिडिल क्लास लव अगले महीने यानि 16 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।