फ़िल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। इनकी एक्टिंग की लोग खूब प्रशंसा करते है। वही बॉलीवुड की नगरी में इन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी संबोधित किया जाता है। अभिनेता कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में बने रहते है, हालांकि ये लाइमलाईट व सोशल मीडिया से दूर रहते है परंतु वही क्रिटिक कमाल राशिद खान ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते है और आए दिन अपनी ट्वीट्स को लेकर काफी सुर्खियो में बने रहते है।
जहां इन दिनों कमाल राशिद खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। जहां फैंस द्वारा ढेरो कॉमेंट की बरसात होते नजर आ रही है। आईए जानते है, केआरके ने अभिनेता के लिए ट्वीट कर क्या लिखा है? कमाल राशिद खान अक्सर बॉलीवुड स्टार पर व्यंग करते रहते है।
कमाल रशीद ने कहा आमिर खान को सच्चा देश भगत
अब ऐसे में उन्होंने इस बार मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि, “अभिनेता आमिर खान ने ये तय कर दिया है कि ,वो एक सच्चे देश भक्त है। वही आगे कमाल राशिद खान ने लिखा कि, आमिर खान की पत्नी ने कहा था कि, भारत देश में भय लगता है इसे छोड़ दो, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने पत्नी छोड़ दी परंतु देश ना छोड़ा ,यही तो है सच्चा देश भक्त” ! शारुख खान ने आखिर क्यों कहा की अगर मेरी फिल्म पठान नहीं चली तो बिक जायेंगा मेरा घर मन्नत

उनके इस ट्वीट को पढ़ कई ने तरह – तरह कॉमेंट किए ,किसी ने लिखा कि ,ये उनका निजी मामला है आपको दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए , वही कईयों ने अभिनेता आमिर खान को ट्रोल करने लगे। यूजर्स अलग – अलग अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। बीते दिनों अपने जन्मदिन के दौरान अभिनेता आमिर खान से एक इंटरव्यू के दर्मियां पूछा गया था कि, क्या आपने द कश्मीर फाइल्स देखी? उसपर उन्होंने जवाब दिया था कि , ” अभी तक तो नहीं पर इसे देखना चाहूंगा ।
उन्होंने कहा की अमीर खान ने देश के लिए बीवी छोड़ दी
वही आगे उन्होंने इस फिल्म के टीम को तथा फिल्मेकर्स विवेक रंजन अग्निहोत्री को इस फिल्म के लिए बधाई दी थी। उन्होंने कहा था की हमें इतिहास से वाकिफ रहना चाहिए तथा उन्होंने इस फिल्म की तारीफ भी की थी”। बात करे अभिनेता आमिर खान के निजी जिंदगी की दो इन्होंने दो शादियां की है, उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता ,जिनसे उनके दो बच्चें है। कश्मीर फाइल्स में काम करने वाली पल्लवी ने कहा की में चाहती ही हर कोई मेरे किरदार से नफरत करे
वही उनकी दूसरी पत्नी का नाम किरण राव है, जहां उन्होंने बीते साल 2021 में उनसे अलग होने की सूचना दी थी। बहरहाल, अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” की सूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है।