बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले इनकी सभी फिल्मे हिट रही है। वही इनकी फिल्म दंगल जो काफी पॉपुलर हुई थी इस फिल्म को दर्शको द्वारा खूब देख गया था और इस फिल्म के सभी कलाकारों के एक्टिंग की खूब प्रशंसा हुई थी। जहां आज भी इस फिल्म की लोकप्रियता बरकरार है।
दंगल फिल्म में बहुत ही शानदार रोल किया था
यह फिल्म फोगाट सिस्टर्स और उनके पिता महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में गीता फोगाट के बचपन का रोल अभिनेत्री जायरा वसीम ने किया था परंतु इस फिल्म में एक और अदाकारा थी जिनके बारे में बहुत कम ही लोगों को याद होगा। इस फिल्म में एक बच्ची ने बबिता फोगाट का रोल निभाया था। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बबिता फोगाट की किरदार निभाने वाली बच्ची से रूबरू करवाएंगे और कुछ खास जानकारियां उनके बारे बताएंगे। इस मिस इंडिया का पूरा करियर इन तीन खान के वजह से हुआ चोपट ,वजह ये थी

फिल्म दंगल में अभिनेता आमिर खान ने महावीर फोगाट का भूमिका निभाया था और इस फिल्म में उनकी चार बेटियो का रोल दिखाया गया है। जहां इस फिल्म में पहलवान गीता बबीता के आस पास ही मंडराती रहती हैं। गीता का रोल अभिनेत्री जायरा वसीम ने और बबीता का रोल अभिनेत्री सुहानी भटनागर ने निभाया था।
अब हो गयी है बहुत बड़ी और दिखती है गजब की सुंदर
इस फिल्म के रिलीज हुए तकरीबन छह वर्ष हो चुके है और इसी दौरान चंद दिनों पूर्व बबिता यानी अभिनेत्री सुहानी भट्टनागर की तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैली हुई है। इस तस्वीर वो काफी बड़ी और बेहद खुबसूरत व क्यूट नजर आ रही है। फिल्म दंगल साल 2016 में आई थी। इस मूवी के उपरांत से ही अभिनेत्री सुहानी भट्टानागर के अवतार में काफी चेंजमेंट आ गया है। उनकी इस समय की तस्वीर देखने के बाद ये पता लगा पाना काफी मुश्किल हो गया है कि ये फिल्म दंगल की बबिता है जो अब काफी बड़ी और स्टाइलिश दिखने लगी है।
फिल्म दंगल में सुहानी भट्टानागर केवल दस साल की एक छोटी सी लड़की थी और अब वो सोलह साल की हो गई है,जिनके आगे कई बड़ी मॉडल्स और अभिनेत्रिया फीकी पड़ जा रही है। अभिनेत्री सुहानी के बारे में कहा जाता है कि, काफी छोटे उम्र से ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी,अबतक वो कई एड में भी दिख चुकी है। सुहानी भट्टनागर एक्टिंग के साथ ही साथ हरियाणा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से स्टडी की है।