बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे छोटे कलाकार आए जिन्होंने अपने मासूमियत भरे अंदाज से लोगों के दिलों में खास जगह बना लिए और आज भी उन कलाकारो को लोग याद करते है। बात करते है, एक ऐसी ही मासूम सी क्यूट कलाकार को जो अभिनेता सलमान खान की फिल्म “हम साथ साथ हैं” में नजर आई थी। इस छोटे कलाकार का इस फ़िल्म में राधिका नाम था जो अभिनेता सलमान खान को मामा बोलती हुई दिखी थी।
फिल्म में राधिका का किरदार निभाया था जोया अफरोज ने
चाइल्ड आर्टिस्ट राधिका अब काफी बड़ी हो गई है और बेहद स्टाइलिश नजर आती है। वही राधिका का असल नाम जोया अफरोज है। जोया कई टेलीविजन सीरियल और फिल्मों में एक बाल कलाकार के तौर पर कार्य कर चुकी है। जोया अफरोज अब काफी सुंदर और आकर्षक दिखती है। कई फिल्मों में जोया अहम भूमिका भी निभा चुकी है। जोया अफरोज का जन्म साल 1994 में यूपी के लखनऊ शहर में हुआ था। जोया ने मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी की है। कश्मीर फाइल्स में काम करने वाली पल्लवी ने कहा की में चाहती ही हर कोई मेरे किरदार से नफरत करे

जोया अफरोज दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। जो अपनी सुन्दरता के लिए काफी फेमस है। जोया कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है, इनकी सुंदरता की हर कोई तारीफ करता है। जोया वर्ष 2013 में पॉन्ड्स फेमिना मिस इंडिया की ट्रॉफी अपने नाम की थी, तथा पॉन्ड्स फेमिना की दूसरी रनरअप भी रही है। बात करे जोया अफरोज की बॉलीवुड में कदम रखने की तो, इन्होंने 1998 में टेलीविजन धारावाहिक “कोरा कागज़” में बतौर बाल कलाकार नजर आई थी।
उसके बाद सोन परी जैसी नाटकों में भी अपनी किरदार निभाई है। साल 1999 में आई फ़िल्म “हम साथ साथ है” इस मूवी से जोया को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी जहां इन्हे हर घर में पहचान मिली है। इसके अलावा मन, कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में भी दिखी है। वही एक अभिनेत्री के तौर पर साल 2014 कदम रखी तथा “यह बेनकाब” में फिल्म के बाद साल 2017 “स्वीटी वेड्स एनआरएआई” में भी नजर आई है। 126 साल के शिवानन्द बाबा तो अक्षय कुमार के भी बाप निकले