तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से लोगों का मंनोरंजन करता आया है। जहां इस शो की दयाबेन का किरदार लोगों के चहरे पर मुस्कान ला देती है। वही करीब चार वर्षो से दयाबेन की कमी इस शो में देखने को काफी मिल रही है। दया भाभी का इस शो में वापस आने को लेकर काफी अटकलें बने हुए है तथा प्रशंसक भी उनका इंतजार करते थक चुके है।
तारक मेहता शो में काफी समय से नजर नहीं आ रही दया बेन
बताया जा रहा था कि, कोविड खत्म होने के उपरांत दया भाभी फिर से इस शो में चारचांद लगाने आ जायेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यहां तक की तारक मेहता शो के कलाकार भी दिशा वकानी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही इस शो के एक एपिसोड में दिखाया गया था की जेठालाल ने बातों ही बातों में अब्दुल की शॉप पर दया भाभी के बारे में बात करते हुए उनके वापस ना आने का कारण सबको बता दिया । रणवीर सिंह की मशहूर फिल्म गुल्ली बॉय के सिंगर ने छोड़ी दुनिया

बहरहाल ये तो इस शो का एक भाग था जो लोगों के मनोरंजन के लिए रोज कुछ ना कुछ नया दिखाता है तथा सब इस सीरियल को देख खूब लोट पोट हो जाते है। इस शो की टीआरपी हमेशा बरकरार रहती है। वहीं बात करे असल में दयाबेन यानी दिशा वकानी के वापस ना आने की तो, फिलहाल इस बात पर कोई पुष्टि अबतक नहीं हुई है।
जेठा लाल ने बताया वापिस न लोटने का कारन
जहां इस शो की दयाबेन कई सालों से नजर नहीं आ रही है वही दूसरी कोई अन्य दयाबेन की भी इस शो में आते हुए नजर नहीं आ रही है। अभी दिशा वकानी के तारक मेहता शो में वापसी को लेकर काफी अटकलें बने हुए है। वही कितने ही किरदार चेंज किए जा चुके है लेकिन दिशा वकानी की जगह आज तक कोई नही ले पाया है । रणवीर सिंह की मशहूर फिल्म गुल्ली बॉय के सिंगर ने छोड़ी दुनिया
बता दें कि दिशा वकानी साल 2017 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से ब्रेक ले लिया था, क्योंकि वो प्रेग्नेंट थी लेकिन उसके बाद से आज तक उनका इस शो में वापसी नहीं हुआ। हालांकि शो में नजर ना आने के बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है आज भी उनके प्रसंशक उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।