साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया ,जो उस समय काफी पॉपुलर हुआ था। कोई मिल गया फिल्म में इंसान और एलियन के मध्य की मित्रता के एक अद्भुत कहानी दिखाई गई है। इस फ़िल्म की लोगों ने खूब प्रशंसा की वही मुख्य तौर पर छोटे बच्चों के मध्य इस फिल्म ने काफी तारीफे बटोरी है।
जहां आज भी बच्चों को ये फिल्म देखना काफी पसंद आता है। इस फ़िल्म ने काफी लोकप्रियता हासिल की, वही इस फिल्म में एक किरदार था जिसे हर उम्र के लोगों द्वारा काफी सराहना मिली थी। तो चलिए आज हम आपको उस किरदार से रूबरू करवाते है,जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था।
कोई मिल गया काफी मशहूर हुई थी फिल्म
राकेश रौशन के निर्देशन में बनी फिल्म कोई मिल गया इस फ़िल्म ने काफी पॉपुलैरिटी प्राप्त की थी। इस फिल्म में एक किरदार जादू था , जिसके कारण यह काफी फेमस हुई थी और जादू को लोगों ने बहुत पसंद किया था। आईए जानते है इस फिल्म में जादू का किरदार किसने निभाया था। अपने समय की मशहूर मसाला कंपनी MDH जा रही है बिकने ये होंगे नए मालिक

कोई मिल गया फिल्म में अभिनेत्री रेखा ,प्रीति जिंटा व अभिनेता ऋतिक रोशन भी नजर आए थे। वही इस फिल्म में एक कलाकार ने जादू का किरदार निभाया था ,जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया था। बता दें कि, इस फिल्म में जादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम इंद्रवदन पुरोहित है।
जादू का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम इन्द्र्बदन था
जिन्होंने इस फिल्म में जादू की भूमिका निभाई थी परंतु आज वो इस दुनियां में नहीं है। दरअसल , साल 2014 में अभिनेता इंद्रबदन पुरोहित का देहांत हो गया था। उन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत 1976 में की थी। वही हिंदी फिल्मों में नगीना , वीराना , बोल राधा बोल जैसे तमाम फ़िल्मों में नजर आए है। मुकेश अम्बानी को आ गया था गुस्सा जब नीता अम्बानी को गोद में उठा लिया था एक क्रिकेटर ने
उसके साथ ही साथ टेलीविज़न धारावाहिक , मराठी , गुजराती यहां तक की हॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों ने भी काम किया था।
जहां उन्होंने “लॉर्ड ऑफ द रिंग्स द फेलोशिप ऑफ द रिंग” में भूमिका निभाई थी। अभिनेता इंद्रवदन पुरोहित ने कई डेंजरस स्टंट भी किए है। वही फ़िल्म कोई मिल गया में शानदार प्रदर्शन करने के कारण उन्हें कई सारे फिल्मे मिलने लगे थे और इस बॉलीवुड जगत में उन्होंने काफी पहचान बनाई थी जहां अपने जादू के अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय हुए थे।