Kajol and Nysa : मुंबई में आयोजित नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियाँ हासिल हुई. जियो वर्ल्ड सेंटर में सेलिब्रेट किए गए इस कल्चरल सेंटर के इवेंट के दूसरे दिन भी बॉलीवुड स्टार्स का जमवाड़ा लगा रहा. जिसकी फोटोज भी अब सामने आ रही हैं.
कई बेहद खूबसूरत और शानदार फोटोज के बीच अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यसा देवगन का वीडियो सामने आया हैं. जिसके कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा हैं. दरअसल एक इवेंट में काजोल अपनी बेटी न्यसा संग पहुंचे थी. इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने बेहद प्यारे-प्यारे पोज भी दिए.
ALSO READ: काजोल से भी खुबसूरत है अजय देवगन की बेटी न्यासा, तस्वीरों ने इन्टरनेट पर मचाई सनसनी
क्या Kajol ने Nysa को रोका?

सोशल मीडिया पर काजोल और न्यसा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमे देखने को मिल रहा हैं कि काजोल के साथ फोटो क्लिक कराने के बाद न्यसा की सोलो फोटो की डिमांड हुई. इस दौरान काजोल ने इशारे से बेटी न्यसा को कहा फोटो क्लिक कराने के लिए कहा लेकिन न्यसा ने मना कर दिया.
वायरल वीडियो में साफ़- साफ देखने को मिल रहा है कि काजोल को न्यसा ने मना कर दिया. न्यसा की यही बात सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं और इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.
ALSO READ: अजय देवगन की बेटी ने पार्टी में किया ऐसा काम की काजोल हो गयी हैरान
Kajol और Nysa देखें वीडियो:-
View this post on Instagram
फैन्स ने Kajol की बेटी Nysa को किया ट्रोल

काजोल और न्यसा की वीडियो देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. इस यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आज की पीढ़ी माता-पिता के साथ फोटो लेने में रूचि नहीं है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये हमेशा ही अपनी मां को शर्मिंदा करती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये आज कल के बच्चे सबके सामने मां बाप की बेइज्जती कर देते हैं.’