Breaking News
mahadev

ये चीजें दिखती हैं सपनों में तो जान लें इसका मतलब, चमकेगी किस्मत या बिगड़ेंगे काम

अभी सावन का महीना चल रहा है, यह पूरा महीना शंकर जी को समर्पित होता है। जहां सावन के महीने में सभी भक्त जन बाबा शिव की बहुत ही विधि – विधान से पूजा – अर्चना करते है। वही इनकी दर्शन करने कई शिव मंदिर जाते वही उन्हे जल और दूध चढ़ाते है। सभी भक्त बाबा के भक्ति में खुद में काफी खो जाते हैं। और इस दौरान कई बार भक्ति में वो इतने डूबे जाते की सपने में भी वो उनकी पूजा – अर्चना करने लगते हैं। उन्हे शंकर जी से संबंधित चीजें नजर आने लग जाती है। किसी को सपने में शिवलिंग तो किसी को सर्प नजर आने लगता है। वही कई बारी भक्त जन सपने में भी बाबा की आराधना करते दिखते हैं। हालांकि, हर ड्रीम का अपना एक अलग ही अर्थ होता है। वे आने वाली स्थितियों का संकेत देते हैं। इसलिए सभी सपनो का अपना एक डिफरेंट इंपॉर्टेंस होता है। यदि आपको भी शिव जी से जुड़ी ड्रीम आ रही रही हैं। तो आज हम आपको हर सपने जुड़ी बातो का अर्थ बताएंगे। तो आईए जानते है, इन ड्रीम्स के बारे में विस्तार से।

1: शिवलिंग नजर आना

जैसा की आप सब जानते है सभी मंदिरों में शिवलिंग होता है। जिसकी पूजा की जाती है, शिवलिंग पर लोग दूध और जल और अबीर चढ़ाते है। और कभी – कभी लोगो को अपने ड्रीम में शिवलिंग नहीं दिखने लगता है। शिवलिंग का सपने में दिखना यह दर्शाता है की, आपके संकट के दिनो की समाप्ति होने वाली है। आपकी आर्थिक, शारीरिक जैसी हर प्रकार की प्रोब्लम खत्म होने वाली हैं ।


2: सपने में शिव जी की त्रिशूल नजर आना

शिव जी की तस्वीर में आपको नजर आता होगा की उनके संग एक त्रिशूल भी होता है। सपने में त्रिशूल का दिखना, जन्म, जीवन और मौत से जुड़ी इशारा होती है। यदि आपके ड्रीम में त्रिशूल दिखे तो फिर आप समझ जाए की आपके बुरे समय की समाप्ति होने वाली है। और आपको किसी पीड़ा यानी बीमारी से छुटकारा मिलने वाला है।

3: सर्प दिखना

बाबा भोलेनाथ के गले में एक सर्प भी नजर आता हैं यदि आपको आपके ड्रीम में शंकर जी गले का सर्प दिखे। तो इसका अर्थ होता की आपके पितर आपसे प्रसन्न है। और आपके घर में वंश की बढ़ोतरी होगी।

4: सपने में डमरू दिखना

जैसे शिव जी के साथ त्रिशूल दिखता है, वैसे ही उनके संग एक डमरू भी होता है। यदि आपके ड्रीम में आपको शंकर जी का डमरू नज़र आए । तो इसका अर्थ यह है, आपको अपने करियर में तरक्की प्राप्त होने वाली है। आपकी करियर की क्षेत्र में कुछ बेहतरीन होने वाला है। यदि आप काफी वक्त से एक अभी जॉब की खोज में है, तो वो आपको आने वाले निकट भविष्य में मिलने वाले हैं ।

5: सपने में शिव जी की मंदिर यानी शिवालय दिखना

सभी लोग शिवालय जाते शंकर जी की पूजा – अर्चना करने। यदि आपको अपने ड्रीम में शिवालय दिखाई दे रहा है। तो इसका अर्थ यह होता की आपकी जो भी इक्क्षाये है वो अब पूर्ण होने वाली है। अपनी सारी परेशानियां खत्म होने वाली है। इसके संग यह भी बताया जाता की शिवालय का सपने में दिखना संतान सुख की प्राप्ति के भी संकेत है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.