बॉलीवुड इंडस्ट्री की गलियारों में प्यार के किस्से भी खूब सुनने को मिलते रहते है। कई ऐसे कलाकार है जिनके अफेयर के चर्चे खूब सुर्खियो में छाए रहे है। वहीं फैंस भी इन स्टार के अफेयर के बारे में जानने के बाद जमकर प्यार भी लुटाए है तो वहीं इन्हे ट्रोल भी करते रहते है। जिसे लेकर आज भी इनके रिलेशनशिप के चर्चे सोशल मीडिया पर होते रहते है। हालांकि, ये कलाकार किसी फिल्म स्टार से नहीं बल्कि अपने जिम ट्रेनर को अपना दिल दे बैठे है । आज हम आपको इसी कड़ी में कुछ ऐसे कलाकारो के बारे में बताएंगे। जिन्होंने अपने जिम ट्रेनर को अपना दिल दे दिया और बाद में शादी भी रचा ली। तो वही कुछ स्टार के प्रेम प्रसंग अधूरे भी रह गए है। तो आईए जानते है उन कलाकारो के बारे में जिन्होंने अपने जिम ट्रेनर से शादी रचा ली है।
आयरा खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान जो अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खिया बटोरती रहती है। बता दें कि, हालही में आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड के संग सगाई की है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। फिलहाल उन्होंने शादी तो नहीं की है, लेकिन जल्द ही वो सात फेरे लेने वाली है। उनकी शादी उनके जिम ट्रेनर रहे नुपुर शिखरे से होने वाली है। आमिर ख़ान की लाडली अपने जिम ट्रेनर को 3 साल डेट करने के बाद 2022 में सगाई कर ली है। और इस साल यानी 2023 में आयरा अपने प्रेमी नुपुर शिखरे के संग शादी भी करने वाली है। हालांकि, इनकी शादी के डेट को लेकर फिलहाल कोई खबर सामने नहीं आई है।
निगार खान
निगार खान आज भले ही सिनेमा जगत में ज्यादा सक्रिय ना हो, लेकिन एक वक्त था जब उनका नाम काफी फेमस था। निगार खान ने भी साहिल खान से शादी की है। साहिल खान अभिनेता से एक जिम ट्रेनर बन गए है ।
देवोलीना भट्टाचार्य
“साथ निभाना साथिया” सीरियल से मशहूर हुई अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य हाल ही में शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया है। अभिनेत्री इस टेलीविजन जगत की फेमस अदाकारा है। जिन्होंने साथ निभाना साथिया सीरियल के अलावा बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है। देवोलीना वित्तीय वर्ष 13 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी रचा ली है। जो पहले देवोलानी भट्टाचार्य को ट्रेन करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और ये कारिबिया प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनो ने एक संग साथ फेरे ले लिए।
सुष्मिता सेन
हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन के अफेयर के चर्चे भी खूब सुनने मिले है। हालांकि, अभिनेत्री ने अभी तक शादी नही की है। लेकिन इनका अफेयर रोहमन शॉल संग रहा है। रोहमन शॉल तो मॉडल हैं लेकिन सुष्मिता के फिटनेस ट्रेनर भी रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया के जरिए करीब आए थे।

जिम ट्रेनर से शादी करने वाली हसीनों की सूची में आमिर खान की बेटी भी
ऐसी और
जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group
Join Now