कई ऐसी फिल्मे रिलीज हो चुकी जिसे देखने के बाद दर्शको ने काफी नाराजगी जताई है। जहा आज से कुछ वर्ष पूर्व बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की मूवी “पीके” फिल्म रिलीज हुई थी। जो काफी हिट साबित हुई थी,लेकिन इस मूवी में कुछ ऐसे सीन भी देखने को मिले थे। जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था। इस मूवी के कुछ दृश्य से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा था। वही उनकी इस मूवी के कुछ सीन लेकर लोगो ने काफी विरोध भी करा था। जिसे लेकर आज भी लोगों का गुस्सा उनके प्रति देखने को मिल जाता हैं ।
जहां हालही में रिलीज हुई मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” जिसका विरोध लोगो ने खूब किया था। वहीं कुछ ऐसी और भी ऐसी फिल्मे है,जिसे देखने के बाद लोगो ने काफी नाराजगी जाहिर की है। जैसा की आप सब जानते इन दिनो दक्षिण भारतीय फिल्मों का खूब बोलबाला है। जहा लोग इन फिल्मों को देखना काफी पसंद कर रहे है। लेकिन साउथ की कुछ ऐसी भी फिल्मे हैं, जिनकी वजह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताएंगे। तो आईए जानते है उन फिल्मों के बारे में। जिसे देखने के बाद लोग काफी नाराज़ हुए थे ।
1: फिल्म पम्मल के सम्बंदम
यह एक दक्षिण भारतीय मूवी है, जिसे लोगो के द्वारा काफी पसंद भी किया गया था । इस मूवी में अभिनेता कमल हसन मुख्य किरदार के रूप में नजर आए थे। अभिनेता ने दर्शको का अपनी ऐक्टिंग से खूब मनोरंजन किया था। कमल हसन को इस मूवी के दौरान जब उनका मेकअप करा गया था। तो इंटरनेट पर वो गम छुपाते हुए नजर आए थे। इस दृश्य को देखकर भी ऐसा लग रहा है कि जैसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया हो।
2: फिल्म गोपाला गोपाला
फिल्म गोपाला गोपाला भी एक दक्षिण भारतीय मूवी है। इस फिल्म में सुपरस्टार वेंकटेश अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म गोपाला गोपाला में अभिनेता ने एक नास्तिक का रोल अदा किया था। एक दृश्य के दौरान अभिनेता वेंकटेश झूठ बोलकर ईश्वर की मूर्ति को बेच रहे थे। इस कारण इस मूवी के इस दृश्य से लोगो काफी नाराज़ हुए थे।
3: फिल्म जीने नही दूंगा
फिल्म जीने नहीं दूंगा में अभिनेता रवि तेजा अहम किरदार में दिखे थे। इस मूवी में एक दृश्य के दौरान अभिनेता रवि तेजा ने अपने आप को ईश्वर से भी अधिक पॉवरफुल माना था। जहा यह सीन इस मूवी में दिखाया गया थे । इसी कारण से यह फिल्म बहुत विवादों में घिरी हुई रही थी। जिसे देखने के बाद लोग काफी नाराज़ हुए थे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

4: फिल्म लोक परलोक
फिल्म “लोक परलोक” इसे तो आप सबने देखा होगा। यह फिल्म काफी चर्चित रही थी। इस मूवी में जूनियर एनटीआर यमराज का कैरेक्टर अदा किया है। इस मूवी में एक दृश्य था जिसमे यमराज को लवर बॉय के रूप में दिखाया गया था। यमराज के इस प्रकार के दृश्य को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था। जिसे लोगो ने काफी विरोध भी किया था।
5: फिल्म एक का दम
एक का दम फिल्म में साउथ की फेमस अभिनेत्री सामंथा ने अहम किरदार निभाया था।जिसमे वो डबल किरदार में नजर आई थी। जहा तमाशा के डबल रोल में अभिनेत्री नेगेटिव किरदार में दिखी थी। इस मूवी में एक सीन था जिसमे अभिनेत्री पूजा की थल में सिगरेट जलाई थी । इस सीन को देखने के बाद लोग काफी भड़क गए थे। जिसका लोगो ने जमकर विरोध भी किया था।