Breaking News
govinda rajni

बिना मेक-अप के रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं बॉलीवुड के ये 10 सितारे, मेकअप के दम पर कमा रहे करोड़ों

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई सितारों को अपनी एक अलग पहचान दिलाई है। आज भी कई ऐसे कलाकार है, जो अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेते है। अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी खुबसूरती से भी सबको अपनी ओर खींच लेते है। लेकिन क्या आप जानते है, इतने ज्यादा उम्र के हो जाने के बाद भी ये स्टार आज भी काफी यंग नजर आते है। सिनेमा जगत के सितारे खुद को जवान और बेहद ही आकर्षक दिखाने के लिए कई सारे तरीके आजमाते ही रहते है। लेकिन असल जिंदगी में वो अपनी फिल्मों से बिल्कुल अलग दिखते है, जहा उनकी उम्र का तकाजा साफ पता चलता है। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे, जो आज भी फिल्मों में काफी जवान नजर आते है।

1: गोविंदा

हिन्दी सिनेमा जगत के फेमस अभिनेता गोविंदा अपनी कॉमेडियन अंदाज के लिए काफी मशहूर है। जो फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबके चेहरे पर मुस्कान ला देते है। इनकी फिल्मों को देख लोग खुशी से लोट – पोट हो जाते है। वही इनके लुक को भी दर्शक काफी पसंद करते है। परंतु आप में से बहुत ही कम लोग इनके असल जिंदगी के लुक को देख पाए होंगे। जहा इनकी उम्र साफ झलकती है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

govinda 1


2: आमिर खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान ने इस सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया है। अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्मे दी है। जिनकी फिल्मे देखना दर्शक काफी पसंद करते है। जहा इन दिनो वो अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। अभिनेता आमिर खान जल्द ही फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” ने नजर आने वाले है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी शानदार लुक्स के कारण लोगो के सबसे पसंदिता अभिनेता में से एक है। वही ये रियल लाइफ में अपनी फिल्मों से काफी अलग दिखते है।

aamir khan
3: अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है। अभिनेता अक्षय कुमार दाढ़ी और बाल अब काफी व्हाइट हो चुकी है। लेकिन फिल्मों में ये काफी यंग नज़र आते है। वही सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज देखने को मिलती है, जिसमे उनके बाल सफेद नजर आते है। अभिनेता की उम्र अब काफी ज्यादा हो चुकी है लेकिन ये पर्दे पर काफी यंग दिखते है।।

akshay 2

4: शाहरुख खान

किंग खान इन दिनो अपनी आगामी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त है। जहा हालही ही उस फिल्म की तस्वीर सामने आई थी जिसमे वो काफी यंग नज़र आ रहे थे। लेकिन असल जिंदगी में ये अपने फिल्मों इतना यंग नहीं दिखते है।जहा इनकी उम्र का तकाजा साफ पता चलता है। फिल्मों में जवान दिखने वाले बादशाह खान असल जिंदगी में बुड्ढे हो गए हैं।

sharu 1
5: रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत ने साउथ इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब पॉपुलरिटी हासिल की है। अभिनेता साठ से ज़्यादा की हो गए है।लेकिन पर्दे पर आज भी ये काफी यंग नज़र आते है। वही असल जिंदगी में इनकी उम्र साफ झलकती है। फिल्मों में जवान दिखने के लिए ये कई प्रोडक्ट्स का यूज करते है।

collagerajnikanth

6: सलमान खान

अभिनेता सलमान खान इस इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता है। जिन्होंने अपने दम पर इस दुनिया में पहचान बनाई है। कई सुपरहिट फिल्मे इन्होंने दी है और आज भी ये फिल्मों में सक्रिय है। जहा आने वाले समय में कई मूवीज में नज़र आने वाले है। दबंद खान पर्दे पर काफी यंग दिखते है। लेकिन असल जिंदगी में इनकी उम्र साफ झलकती है। हालांकि, अभिनेता खुद को फिट रखने के लिए काफी कसरत करते है। जिससे वो काफी जवान नजर आते है।

7: अभिषेक बच्चन

अभिनेता अभिषेक बच्चन इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है। जो बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म पर भी धमाल मचा रहे है। वही बात करे इनके लुक्स की तो, अभिनेता अपनी फिल्मों में काफी यंग नजर आते है। लेकिन असल जिंदगी में वो काफी अलग दिखते है।

Please follow and like us:

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.