Rajinikanth: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भगवान कहें वाले एक्टर रजनीकांत की बेटी और एक्टर धनुष की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल ऐश्वर्या के घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं. बताया जा रहा हैं कि उनके घर से डायमंड और सोने से बनी ज्वैलरी गायब हो गई हैं. इसके बाद उन्होंने नजदीक के तिनमुपेट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई हैं.
Rajinikanth की बेटी के घर हुई चोरी
View this post on Instagram
रजनीकांत की बेटी ने अपनी लिखित शिकायत में बताया हैं कि उनके चेन्नई वाले घर में सोने और हीरो के गहनों की चोरी हो गई हैं. ऐश्वर्या के अनुसार चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 3.60 रूपए हैं.
ऐश्वर्या ने पुलिस को ये भी बताया कि चोरी हुए गहनों मे डायमंड सेट, पुरानी सोने की ज्वैलरी, नवरत्न सेट, हार और चुड़ियां शामिल हैं. उन्होंने ये भी बताया कि आखिरी बार उन्होंने अपनी बहन की शादी में ज्वेलरी पहनी थी. जिसके बाद उन्होंने सभी ज्वैलरी को अपने लॉकर में रख दिया था. लेकिन जब उन्होंने लॉकर ऑपरेट किया तो उसमें से सब ज्वैलरी गायब थी. ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में घर में ही काम करने वाले 3 लोगों को शक जाहिर किया हैं.

बता दे 2019 में ऐश्वर्या रजनीकांत की बहन की शादी हुई थी. इसके बाद उन्होंने ज्वैलरी लॉकर को 3 जगह शिफ्ट किया गया. सबसे पहले उन्होंने अगस्त 2021 तक लॉकर को सेंट मैरी रोड अपार्टमेंट में रखा गया था. फिर सीआईटी कॉलोनी में इसे शिफ्ट कर दिया गया.
इसी अपार्टमेंट में एश्वर्या अपने पूर्व पति और एक्टर धनुष के साथ रहती थीं. 9 अप्रैल 2022 में लॉकर को ऐश्वर्या ने अपने पिता रजनीकांत के पोइस गार्डन स्थित घर में शिफ्ट कर दिया गया था. ऐश्वर्या की शिकायत के बाद पुलिस इस मामलें की गंभीरता से जांच कर रही हैं.