Breaking News
goat

नजारा देख हर किसी की आखें हुई नम, बकरीद पर बिकने आया बकरा मालिक के गले से लिपटकर खूब रोया

कई ऐसे व्यक्ति है जो अपनी जिंदगी से ज्यादा प्यार जानवरों से करते हैं। दुनिया में कई ऐसे व्यक्ति है, जो जानवरो की खूब देख – भाल करते हैं।इतना ही नहीं कई बारी तो ये भी सुनने में आता है सब कुछ छोड़ पालतू जानवरों की सेवा में जुट जाते है। वही किसी भी इंसान की तरह जानवरों में भी भावनाएँ होती हैं। जहां ये बेजुबान जानवर बोलते नहीं लेकिन उनकी आंखे सब कुछ बया कर देती है। जो भावनात्मक रूप से रोते भी है।जहा उन बेजुबान जानवरो के रोने का आभास कुछ लोगो को होता तो वही कुछ लोग इनके रोने को अनदेखा भी कर देते है। लेकिन जैसे एक इंसान में इमोशन होती है।

ठीक उसी प्रकार एक जानवर में भी इमोशन होती है। हम इंसान जब कोई हमसे दूर होता या तो हम इस दर्द को सहन नहीं कर पाते है। तब हमारी आंखे उनकी याद में नम हो जाती है। वहीं, हम अपने इमोशंस को अपने अजीज़ से बता कर अपना मन हल्का कर लेते है। लेकिन एक जानवर बोल नहीं पाता लेकिन वो अपनी मायूसी से सब कुछ बया कर देता है। क्योंकि जैसे एक इंसान को तकलीफ होती है। ठीक वैसे ही एक जानवर को भी तकलीफ होती। फर्क बस इतना है, हम इंसान बोलकर अपना दर्द हल्का कर लेते है । लेकिन जानवर बेजुबान होते है जो अपनी मायूसी से सब कुछ बया कर देते है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

*सोशल मीडिया पर इन दिनो रोते हुए बकरे की विडियो हुई वायरल, जिसे देख लोगो के आंसु नहीं रुक रहे*

हालही में अभी ईद का त्योहार खत्म हुआ है। जहा बिक्री के लिए लाया गया बकरा अपने मालिक की गले पर गिर पड़ा और खूब रोने लग गया। जहा इसके रोने की विडियो तेज़ी से वायरल हो रही। यह बकरा फूट – फूट कर रोते हुए नजर आया ।जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे। बकरा के इस वीडियो ने लोगों की शांति भंग कर दी है। इस वीडियो में रोते हुए बकरे को देख लोगो की आंखों से आंसू निकल पड़े। जहा इस विडियो को देखने के बाद लोग काफी भावुक और हैरान नजर आ रहे है। इतना ही नहीं सब ढेरो कॉमेंट भी करते नजर आ रहे है।

रोते हुए इस बकरे का ये वीडियो संडे के दिन हुए बकरी ईद के त्योहार की है। बताया जा रहा है कि, इस बकरे को बेचने के लिए लाया गया था। मालिक ने जब अपने इस बकरे को बेचा तब उसने अपना सर उसके गले पर रख दिया और खूब रोने लग गया। बकरे को इस प्रकार रोता देख सब लोग काफी भावुक हुए ।और वो भी उसके संग रोने लग गए। बकरे के मालिक ने भी उसे अपने गले से चिपका लिया। वही ये विडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो को देख ये साफ जाहिर होता है की इंसान के अंदर ही इमोशन नहीं होते। जानवरों के अंदर भी होता है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.