टाटा पिछले साल टाटा सिएरा को लॉन्च करने की बात कही थी। इतना ही नहीं इस गाड़ी के प्रोटोटाइप मॉडल को भी पेश किया गया था। अब टाटा कंपनी जल्द ही नई टाटा सुमो मार्केट में लाने वाली है। इसे 9 सीटर कैपेबिलिटी के साथ लांच किया जाएगा। यह गाड़ी कई गाड़ियों को टक्कर देने आ रही है। यह सबसे पहले महिंद्रा बोलेरो को टक्कर देने वाली है। टाटा ने हाल ही में बताया की वो तीन नए एसयूवी को पेश करने वाला है। जिसमें टाटा सिएरा, टाटा सफारी और टाटा सूमो शामिल है।
जल्द टाटा मार्केट में लॉन्च करेगी यह गाड़ी
इन सभी गाड़ियों को टाटा द्वारा डिजाइन किया जाएगा। इस नई टाटा सुमो में हैरियर और नेक्सॉन की कुछ झलक भी देखने को मिल सकती है। इस टाटा सुमो के डिजाइन के साथ इस बात पर भी बहुत अधिक संभावना है कि कंपनी 2.0 डिजाइन का भी इस्तेमाल कर सकता है।
टाटा सूमो को एक्स 2 प्लेटफार्म पर बनाया गया था। इसी प्लेटफार्म का उपयोग टाटा सिएरा और टाटा स्टेट में किया गया था। जहा इस गाड़ी को एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक अच्छी मजबूती भी दी गई थी। अपने इसी मजबूती के वजह से टाटा सूमो कैसी भी सड़क पर आराम से चलती है। वही ग्राहकों का रुझान भी इस गाड़ी के तरफ़ खूब देखा गया है। पुरानी टाटा सुमो रियर व्हील ड्राइव कार थी। इसके सस्पेंशन को ट्रक की तरह बनाया गया था। इसके पीछे की तरफ से स्किन सस्पेंशन था।
टाटा सुमो अप्मॉमिंग महिंद्रा बोलेरो को भी मात देने वाली है। हालांकि, पहले भी बोलेरो में कंपटीशन देखने को मिलता था। जहा ग्राहक भी बोलेरो और सुमो के फीचर्स और कीमत की तुलना करते थे। अब जब फिर से मार्केट में टाटा सुमो के लांच होने की बात सामने आई है । तो ग्राहकों का खुशी का ठिकाना नहीं है। जहा सभी इस गाड़ी को लेना चाहेंगे। वहीं, दोनों एसयूवी में 9 सीटर सेटिंग स्पेस मिल जाता है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की किसका मार्केट में दबदबा होने वाला है।
टाटा ने अपनी आने वाली पुरानी एसयूवी टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी का प्लान है कि टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक को ही मार्केट में लॉन्च किया जाए। इसीलिए संभावना हैं कि, टाटा सूमो की भी इलेक्ट्रिक वैरीअंट लांच किया जाएगा। फिलहाल इस खबर को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .