Breaking News
tata company cars

इस कंपनी की बिक रही है सबसे ज्यादा गाडिया ,तोड़ रही है रिकॉर्ड

इन दिनो लोगो का रुझान फोर व्हीलर गाड़ियों की तरफ ज्यादा देखने को मिल रहा है। जहां ग्राहकों को देखते हुए, कंपनिया भी कई नई – नई गाड़ियों का निर्माण करती हुई दिख रही है। वही इन दिनो टाटा मोटर्स ने आए दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए दिख रहा है। कस्टमर को देखते हुए नई – नई कारें मार्केट में लॉन्च कर रही है। टाटा मोटर्स की कंपनी की वाहनों की तरफ लोगो का रुझान भी खूब देखने मिल रहा है। हालही ही में टाटा कंपनी ने कई न्यू गाड़ियों को मार्केट में उतारा है। जिसकी काफी जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। जिसमे टाटा नेक्सन, सफारी, टाटा पंच कस्टमर को काफी लुभा रही है।

इस कंपनी की कारे सबसे ज्यादा बिक रही है 

अब ऐसे में कंपनी को इनकी डिमांड को पूर्ण करने में भी काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। नए आंकड़ों के अनुसार , टाटा मोटर्स की जुलाई महीने यानि 2022 में 81790 वाहनों की जबरदस्त सेल हुई है। जहां वित्तीय 2021 वर्ष यह आंकड़ा जुलाई महीने में लगभग 54119 वाहनों की बिक्री हुई है। यानी इस साल टाटा मोटर्स कम्पनी ने काफी जबरदस्त गाड़ियों की सेल की है। जिसमे पच्चास परसेंट से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। वही ग्राहकों को भी ये गाड़ियां काफी पसंद आ रही है। जहा आए दिन काफी तेजी से इन गाडियों की बिक्री हो रही है।

ta

टाटा मोटर्स कंपनी ने सभी सेगमेंट फिर चाहे वह पैसेंजर, ईवी तथा कमर्शियल वाहन हो इन सभी में सेल में काफी शानदार बढ़ोतरी की है। पच्चास परसेंट से अधिक की वार्षिक बढ़ोतरी के अलावा 2022 के जून मंथ लगभग पैंतालिस परसेंट से ज्यादा की बिक्री हुई है। जहा इस जुलाई महंगी में उससे अधिक की सेल हुई है। जुलाई महीने में टाटा मोटर्स की इंडिया में सेल की गई। इन शानदार गाड़ियों की सेल में बावन परसेंट से वृद्धि कर 78978 यूनिट हो गई है। बीते साल 2021के जुलाई मंथ में बिक्री करी गई। गाड़ियों के मामले में इस बार काफी अधिक बिक्री हुई है।

ये कार सेफ्टी में है सबसे ज्यादा किफायती 

वही घरेलू सेल के अनुसार , घरेलू बाजार कंपनी को पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में संतावन परसेंट की शानदार बढ़ोतरी हुई है। साल 2021 में जो जुलाई मंथ में गाडियां सेल हुई थी वो 30187 थी। अब इस साल उसने काफी शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। जहा इस साल 2022 के जुलाई मंथ में 47500 से ज्यादा की बिक्री हुई है। टाटा मोटर्स ने बीते साल 29581 गाड़ियों की बिक्री की थी । वही जून मंथ में आईसीई वाहन की सेल में 47 परसेंट की शानदार बढ़ोतरी हुई है। टाटा मोटर्स कंपनी की इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन लाइनअप, जिसमें टाटा ,नेक्सॉन तथा टिगोर शामिल हैं। इन गाडियों को लेने के प्रति लोगो का काफी रुझान देखने मिला है । इस साल जुलाई मंथ में करीब चार हजार से ज्यादा इन कारों की सेल हुई है ।

tiago

कंपनी ने इससे पूर्व बीते वर्ष जुलाई मंथ में केवल छह सौ चार ईवी गाड़ियों को ही बेचा था। वही इस साल 2022 में टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन प्राइम को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के संग नेक्सॉन ईवी में कई शानदार फीचर्स भी डाले है। जिसे ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। टाटा मोटर्स कम्पनी ने इस वर्ष यानि 2022 में कई रिकॉर्ड्स तोड़ है। जहां आए दिन लोगो का रुझान टाटा की गाडियों की तरफ देखने को मिल रहा है। वही कस्टमर्स की पसंद को देखते हुए टाटा भी आए दिन कई नई गाड़ियां मार्केट में लॉन्च कर रही है। वही जुलाई महीने में सबसे अधिक पैसेंजर व्हीकल की सेल हुई है। इसके अलावा टाटा सीएनजी की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.