फेमस टेलीविजन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Oolta Chasma) बीते कई सालो से लोगो का मनोरंजन करता आ रहा है। वहीं इस शो के सभी कलाकार अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीतने में कामयाब रहे है। यह शो सबसे पॉपुलर शो में से एक है। वही इस शो में अबतक कई किरदार और चले भी गए लेकिन इसकी पॉपुलरिटी हमेशा बरकरार रही है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कुछ दिनों से काफी सुर्खियो में बना हुआ है। जहा इस शो के फेमस कलाकार तारक मेहता इस शो को अलविदा कह चुके है। इनसे पहले दयाबेन उनके आलावा अन्य कई किरदार इस शो को छोड़ चुके है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
तारक मेहता में नए नट्टू काका नजर आयेंगे
लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी कायम है। जहां ये सबकी पसंदिता सीरियल में से एक है। दर्शक इस शो को देख खुशी से लोट – पोट हो जाते है। वही इस शो में दया नट्टू काका की भी आगमन हो चुका है। बीते कई सालो से घनश्याम नायक ने नट्टू काका का भूमिका निभाकर दर्शको के मध्य बड़ी लोकप्रियता हासिल की थी। अब उनकी जगह इस किरदार ने ली है एंट्री। आगे हम आपको इस नए नट्टू काका से रूबरू करवाते हैं। वित्तीय वर्ष साल 2021 में घनश्याम नायक की निधन हो गई थी। तब तारक मेहता शो के कलाकारो शीत फैंस के बीच मायूसी छा गई थी।
Also Read : Tarak Mehta Ke Oota Chasma की बावरी सुन्दरता में देती है आलिया भट्ट को मात

वही सब इस सोच में पड़ गए थे कि Tarak Mehta Ka Oolta Chasma शो में नट्टू काका की आगमन होगी भी या नहीं। कोई और उनकी जगह पर आएगा या नहीं । यदि कोई दूसरा आएगा तो आखिर वो कौन आएगा और उनके किरदार को निभायेगा।ऐसे विचार लोगो के बीच काफी छाए हुए था। वही नट्टू काका को सभी काफी याद करते दिखे। जहां इन सबमें इस शो के लिए नए नट्टू काका की तलाश करना काफी कठिन था। वही इन सबके बीच सूचना आ रही है कि शो के मेकर्स को नट्टू काका के किरदार के लिए नया कलाकार मिल गया है। अब थिएटर के मशहूर कलाकार किरण भट्ट नट्टू काका का रोल अदा करेंगे हैं।
नट्टू काका का किरदार निभाने वाले किरण भट्ट सालो बाद एक्टिंग में कर रहे वापसी
असल जिंदगी में अभिनेता किरण भट्ट तथा अभिनेता घनश्याम नायक के मध्य बेहद अच्छी मित्रता थी। ये दोनों कलाकार एक दूजे को तब से जानते थे। जब इन दोनों ने थिएटर इंडस्ट्री में एंट्री करी थी। बात करे किरण भट्ट की तो उन्होंने अपने इस रोल के बारे में बात करते हुए बोला कि। ” ऐसा मालूम पड़ रहा है की न्यू नट्टू काका में ओल्ड नट्टू काका को लाया जा रहा है। और मुझे काफी प्रसन्नता है कि, मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त घनश्याम नायक का यह रोल अदा करूंगा। यह मेरे लिए बेहद इमोशनल रोल अदा करना होगा। तथा मैं उम्मीद करता हूं कि, मैं इस नट्टू काका के किरदार के साथ जस्टिस कर सकूं ।
Also Read : Tarak Mehta ke oolta Chasma में होने वाली है एक ऐसे कलाकार की वापसी की आप अपने आप को रोक नहीं पाओंगे
जो घनश्याम नायक ने स्टार्ट से किया था।” वही दुसरी तरफ किरण भट्ट के बारे में बात करते हुए, इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बोला की। चंद दिनों पूर्व उन्होंने गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के न्यू शोरूम का इनॉग्रेशन किया था। परंतु उन्हें कुछ अधूरापन सा फिल हो रहा था। इसीलिए उन्होंने नट्टू काका को दुबारा लाया। इसी के साथ असित मोदी ने यह भी बोला की, वो आशा करते है फैंस न्यू नट्टू काका को भी बहुत सारा प्यार और सम्मान देंगे।