बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनो काफी सुर्खियो में बनी हुई है। हालही में अपनी अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई थी । जहा बताया जा रहा था की अभिनेत्री जल्द ही ललित मोदी के संग शादी रचाने वाली है। वही अभिनेत्री इन दिनो अपनी पुरानी बात को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सुस्मिता सेन ने हालही में एक बातचीत के दौरान फ़िल्म निर्माता महेश भट्ट का पर्दाफास किया है। जिन्होंने महेश भट्ट को लेकर कई खुलासे किए है। अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म “दस्तक” के सेट पर अपने और फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट के बीच हुई एक घटना को याद किया है। मालूम हो कि अभिनेत्री सुष्मिता सेन साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम की थी। जिसके बाद अभिनेत्री को सिनेमा जगत से ऑफर मिलने लगे।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
महेश भट्ट ने लगायी थी सुष्मिता सेन को फटकार
उन्हे फिल्मों में काम करने के ऑफर आने लगे । तब अभिनेत्री को फिल्म दस्तक में एक्टिंग करने का ऑफ़र आया। जिसकी शूटिंग के दौरान हुई एक घटना को अभिनेत्री ने याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे एक शॉट सही से ना होने के कारण महेश भट्ट ने उनको सबके सामने डांट दिया था। अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस सिनेमा जगत की फेमस अदाकारा है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया है। अभिनेत्री आज भी किसी ना किसी फिल्म ये वेब सीरीज में नजर आ जाति है। इनकी खूबसूरती से लेकर इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। एक समय ये भी था जब अभिनेत्री को एक्टिंग करने नहीं आता था।

लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर इस पूरी दुनिया में अपनी एक कॉल पहचान बनाई है।और क्या सुपरहिट फिल्मे दिए है। अभिनेत्री ने अपनी एक घटना को याद करते हुए । कहा कि, फिल्म दस्तक में एक्टिंग करने का मेरे पास ऑफर आया था। तब मुझे एक शॉट देना था , जिसमे मुझे अपनी एयरिंगस निकालकर किसी के उपर फेकना था। और इस सीन को मैं इतनी बेकार तरीके से कर रही थी कि इसे बता नहीं सकती। वो एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक है।
बताया की महेश भट्ट नहीं है इंसान
उन्होंने करीब चालीस मीडिया के व्यक्ति और प्रोडक्शन हाउस के लोगो के सामने मुझपार काफी गुस्सा किया और चिल्लाने लग गए। तब मैंने उन्हें कहा की मैने पहले ही कहा था मुझे एक्टिंग करना नहीं आता है। और अपने मुझे इस चीज़ के लिए क्यो बुलाया? जिसपर मेहश भट्ट ने कहा ,इस तरीके से मिस यूनिवर्स का रोल कर रही हो। वो अपनी जान बचाने के लिए भी एक्टिंग नहीं कर सकती। अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए अभिनेत्री ने कहा की, तब मैंने उनसे बोला आप इस प्रकार से मुझसे बाते नहीं कर सकते। और मैं गुस्से जाने लगी और उन्होंने कहा ये गुस्सा है।जाओ शूटिंग करो,तब मैने शॉट दिया।
अभिनेत्री यह बात ट्विकल खन्ना से बातचीत के दौरान बताई । की जब मुझे यह एक्टिंग करने नहीं आ रही थी ।तब महेश भट्ट ने कैसे उन्हे एक्टिंग करना सिखाया था। फिल्म दस्तक से अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।जिसके बाद वो कई फिल्मों में काम की ओर आज के समय में एक सफल अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है।