फिल्मों में कई ऐसे कॉमेडियन कलाकार होते जो अपनी मजाकिया अंदाज से लोगो को हसाकर लोट – पोट कर देते है। इनके ना होने से फिल्मी में अधूरापन देखने को मिलता है। इस इंडस्ट्री में कई ऐसे बड़े कलाकार है, जो अधिकतर मूवीज में कॉमेडी करते दिखते है। उन्हीं में से एक है, टीकू तलसानिया जिनकी कॉमेडियन अंदाज देख लोग लोट पोट हो जाते है। टीकू तलसानिया इस हिंदी सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है। जिहोने अपनी शनदार कॉमेडियन अंदाज़ से लोगो को खूब हसाया है। इनको फिल्मों में देख लोग हसने पर मजबूर हो जाते है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जहां इनकी फिल्मों को देखना दर्शक भी खूब पसंद करते हैं।
इन्होंने लव इन जापान, इश्क, हंगामा , किस्मत, कुली नंबर वन जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके है। हास्य कलाकार टीकू तलसानिया मूवीज में अहम किरदार में भले नजर न आते हो। लेकिन दर्शको को अपनी कॉमेडियन अंदाज़ से अपनी ओर खींचने हमेशा कामयाब रहते है। ये एक मशहूर हास्य कलाकार है, जिन्होंने अब तक कई फाइलों में काम कर लोगों को खूब हसाया है। आज भले ही वो फिल्मों में नजर ना आते हों लेकिन इनकी लोकप्रियता आज भी फैंस के बिच बरकरार है। वही इन दिनो ये अपनी खूबसूरत बेटी को लेकर सुर्खियो में बने हुए है। हर तरफ इनकी ओर इनकी बेटी की खुबसूरती की लोग जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है। आगे हम आपको इनकी खूबसूरत बेटी से रूबरू करवाते है। जिसकी खुबसूरती देख आप भी चौंक जायेंगे
*टीकू तलसानिया की बेटी की तस्वीर हुई वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ*
अभिनेता टीकू तलसानिया कई फिल्मों में काम कर इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाए है।ये एक जाने माने फेमस कलाकारो में से एक है।वही इन्होंने ये काफी सुर्खियों में बने हुए है। अभिनेता आज भले फिल्मी में ना दिखते हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। टीकू ही नहीं इनकी खूबसूरत बेटी भी इंटरनेट लवर है। जहां आए दिन ये अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती है। टीकू तलसानिया की बेटी का नाम शिखा तलसानिया है। जिनकी तस्वीर इन दिनो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ करते दिख रहे है।
सोशल मीडिया पर फैंस शिखा तलसानिया की फोटोज पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे है। जहां उन्होके अपनी फोटोशूट करवाती कई तस्वीरें साझा की है। जिसे लोगो के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता वो कई अलग – अलग पोज़ देती दिख रही है। टीकू तलसानिया की बेटी शिखा की नेचुरल ब्यूटी देख लोग तारीफो की बरसात करते दिख रहे है। एक यूजर्स ने कॉमेंट कर लिखा, वाह कितनी क्यूट है। तो वहीं दूसरे ने कहा, अतिसुंदर। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अपने पिता की तरह शिखा भी फिल्मों में काम कर चुकी है। शिखा तलसानिया वेक अप सिड, दिल तो बच्चा हैं जी जैसी कई बड़ी मूवीज में काम कर चुकी है।

लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान रह गए यकीन नहीं होता, टीकू तलसानिया की बेटी आज हैं बॉलीवुड का जाना-माना नाम
Please follow and like us: