Surajpura dham : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई विडियो वायरल होता रहता है। जहा इन दिनों सूरजपुरा धाम की एक वीडियो काफी तेज़ी से इंटरनेट पर फैली हुई है। जिसमे देखा जा सकता लोग अपनी बीमारियों को ठीक करने के लिए झाड़ – फूक का सहारा लेते नजर आ रहे है। जहा पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज झाड़ – फूक के माध्यम से होता है। यहां के एक बाबा जी का कहना है कि, हम यहां पर बारह साल से लोगो की गंभीर बीमारियों को ठीक कर रहे है। जहा पर दूर – दराज से लोग अपनी बीमारियों का इलाज कराने आते है। उन्होंने बताया कि, यहां पर सबसे ज्यादा कैंसर ,लकवा से पीड़ित मरीज आते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सूरजपुर धाम में करते है बीमारियों का इलाज
जहा पर अब तक सात लाख से अधिक मरीजों को ठीक किया गया है। और उन मरीजों की लिस्ट यह के रजिस्टर पर दर्ज की गई है। हालांकि, ये बाबा जी की बातो में की सत्यता है। यह तो वहा के सूरजपुरा धाम में जाकर ही मालूम चलेगा। आगे हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि, यह बाबा जी ने इन बीमारियों के बारे में क्या कहा? सूरजपुरा धाम का एक वीडियो इन दिनो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे अबतक लाखों लोगो के द्वारा देखा जा चुका है। वहीं, बाबा जी से सवाल किया गया कि, यह विद्या आपको कैसे प्राप्त हुई । जिसके जवाब में बाबा जी ने कहा कि , यह विद्या मुझे स्वप्न में बजरंगबली जी के प्रेरणा से प्राप्त हुई है।टी

जिसमे मुझे बाला जी ने ऐसी प्रेरणा दी ,जिसकी मदद से मैं लोगो की गंभीर बीमारियों को ठीक करता हूं। आगे उन्होंने बताया कि, मुझे एक बार बिच्छू ने डंक मार दिया था। जिसका निशान आज भी मेरी हथेलियों पर है। उस दौरान जब मुझे बिच्छू ने काटा था तब मेरे पास रुपए नही थे। जिसके लिए उनकी वाइफ ने अपने पायल गिरवी रखे थे। जिसके बाद मेरा इलाज हुआ और वहा जब झाड़ – फूक हुआ तब उसके लिए मुझसे पांच सौ रुपए लिए थे।
कम उम्र में हो गए है बाल सफ़ेद तो अपनाये ये आसान तरीका
तभी मैने बाला जी से दुआ की और कहा कि हे भगवान मुझपर दया कर दे। जिससे की मै बिना स्वार्थ के लोगो की सेवा कर सकू। जिसके बाद ही मुझे यह हो सकता है, स्वप्न में भगवान ने यह प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि, यहां पर इलाज के लिए सिर्फ पच्चास रुपए की स्लिप लेनी होती और प्रसाद के लिए मात्र तीस रुपए खर्च करने होते है। और जो पच्चास रुपए पर्ची के बचते हैं उससे मंदिर के कार्यों में लगाया जाता है।बाबा जी ने अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, यहां पर सिर्फ कष्ट ही नहीं बताया जाता। उसे दूर भी किया जाता है। उनका कहना है कि, यदि कोई कैंसर , लकवा जैसी बमारियो से जूझ रहे हैं । तो उनका इलाज यहां होता है और बीमारियों की पहचान भी होती है।
Address : 9V8M+VHV, Surajpura, Madhya Pradesh 488441