Sunil shetty heroine : हिंदी सिनेमा जगत में नब्बे के दशक में कई ऐसी अभिनेत्रिया आई जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ – साथ अपनी खुबसूरती से भी हर किसी को अपना दीवाना बनाया है। वो ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि उस दौर के गाने में भी दर्शको के द्वारा खूब पसंद की जाती थी। जिनकी गानों को लोग सुनना आज भी काफी पसंद करते है। उन्ही में से 90 के दशक में का एक गाना काफी हिट हुआ था। जिसके बोल थे ‘ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार ‘।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सुनील शेट्टी की इस हेरोइन का का बदल गया लुक
जिसे लोग आज भी सुनना काफी पसंद करते है। यह सॉन्ग फिल्म ‘ मोहरा’ का था, जिसमे अभिनेता सुनील शेट्टी और पूनम झावर थे। फिल्म में पूनम का रोल छोटा था लेकिन यह गाना उनके लिए काफी लक्की साबित हुआ। जहां इसी गाने से उन्हे फिल्म जगत में एक खास पहचान मिली। साल 1994 में फिल्म ‘मोहरा’ रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन मुख्य भूमिका किरदार में थे। इस फिल्म के खास बात यह थी कि फिल्म के गाने को दर्शको ने काफी पसंद किया था। फिल्म का संगीत विजु शाह ने दिया था।

इस फिल्म का गीत ‘ना कजरे की धार ना मोतियों की हार ‘ आज भी प्यार के नगमों में शुमार किया जाता है। इस गाने में पूनम का साड़ी में सादगी भरा लुक सभी को खुब भाया। वहीं, जब यह मूवी रिलीज हुई तो सभी जानना चाहते थे कि यह खूबसूरत लड़की कौन है? फिल्म के बाद इस गाने के जरिए पूनम झावर को काफी पहचान मिली लेकिन एक समय के बाद वो फिल्मों में इतनी सफल साबित नहीं हुईं।
दिखती है हेमा मालिनी से भी ज्यादा सुंदर
उन्होंने बॉलिवुड के बाद साउथ की तरफ रुख किया और कुछ फिल्में की। इसके बाद प्रोडक्शन की दुनिया में भी हाथ आजमाया। वे अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ में साध्वी के किरदार में नजर आई थी। बात करे अभिनेत्री पूनम झावर की तो, जहां उस दौर में अभिनेत्री काफी सादगी भरे लुक में नजर आई थी।
Cristiano Ronaldo Net Worth : कितनी सम्पति के मालिक है क्रिस्टीनो रोनाल्डो
वहीं, अब अभिनेत्री काफी ग्लैमरस हो गई हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने वीडियोज साझा करती रहती है। बीते दिनों अभिनेत्री ‘ ना कजरे की धार ‘ पर भी अपना वीडियोज साझा कर चुकी है। वही फैंस इनकी विडियोज और फोटोज देख जमकर प्यार लुटाते है। बता दें कि, अभिनेत्री पूनम झावर मराठी मूवीज में भी काफी सक्रिय है, जो काफी फिल्मों में नजर आ चुकी है।
