टेलिविजन इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रिया है, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। उन्हीं में से एक है,अभिनेत्री सुधा चंद्रन जो इन दिनो टीवी सीरियल नागिन में नजर आ रही है। नागिन सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग से सबके दिलो को इन्होंने जीत लिया है। आज के समय में वो इस इंडस्ट्री के फेमस कलाकार है। इन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता हासिल की है। अभिनेत्री सुधा चंद्रन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दे कि, अभिनेत्री सुधा चंद्रन इस टेलीविजन जगत में तकरीबन 35 वर्षो से जुड़ी है। अभिनेत्री आए दिन कई नए टीवी शोज या फिल्मी में नजर आती है। इन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सुधा चंद्रन काफी समय से बॉलीवुड में एक्टिव है
आज के समय में इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है । अभिनेत्री टीवी शोज में ज्यादातर नेगेटिव रोल में दिखती है। लेकिन असल जिंदगी में काफी काफी पॉजिटिव और एक अच्छी इंसान है। वही इनकी एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद करते है, अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है। अभिनेत्री इन दिनो काफी सुर्खियो में बनी हुई है, उन्होंने इस एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी कुछ बातो का खुलासा किया है। जिसे लेकर वो चर्चा का विषय बनी है । आगे हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने क्या कहा है? अभिनेत्री सुधा चंद्रन करीब 35 से इस फिल्मी दुनिया में एक्टिव है।

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1985 में आई मूवी “मयूरी” से की थी। अपनी इस पहली ही मूवी से वो काफी सक्रिय हो गई । जिसके बाद उन्हें कई फिल्मे और टीवी सीरियल ऑफर होने लग गए । आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी की सबके दिलो में राज करने वाली अभिनेत्री सुधा चंद्रन का एक पैर नहीं है। जी हां! जब वह सत्रह वर्ष की थी, तब उनके संग एक घटना हो गया था जिसमें उन्हे अपना एक पैर हटवाना पड़ गया था। जिसके बाद उस जगह उन्हे आर्टिफिशियल पैर लगवाने पड़ गए। जिस कारण उनकी कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था।
बताया की आज भी काम पाने के लिए पूरी करनी पडती है ये डिमांड
अभिनेत्री सुधा चंद्रन को एक्टिंग के अलावा डांस का भी काफी शौक है। जब वो तीन वर्ष की थी तभी से इस डांस करने लग गई थी। अभी चंद दिनों पूर्व अभिनेत्री ने एक बातचीत के दौरान इस एक्टिंग की दुनिया से जुड़ी कई बातो का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस एक्टिंग की दुनिया में 35 सालो से रहने के बाद भी । उनसे ऑडिशन की मांग करी जाति है और ये बाद उनको थोड़ी भी पसंद नहीं आती है। उन्होंने कहा कि,” मैं ओपनली बोलूंगी की, मैं ऑडिशन नहीं देती हूं। यदि मुझे 35 साल रहने के बाद भी ऑडिशन देना पड़ रहा तो,उतने सालो रहने का मेरा इनपुट क्या है? यदि आपको मेरा वर्क नहीं मालूम है तो, फिर मैं आपके संग कार्य करना बिल्कुल लाइक नही करूंगी”।
वही अपनी बातो को आगे बढ़ाते हुए कहा की, ” कभी – कभी मेरे लूक का भी मांग होता है। उन्होंने कहा कुछ व्यक्ति बोलते, अपने लुक का भी टेस्ट दे दीजिए। जिसके बाद मैं बोलती ,इसका क्या टेस्ट देना , आपने मेरा लुक तो देखा ही है”। बता दें कि ,अभिनेत्री सुधा चंद्रन कई बड़ी टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी है। इन्होंने टेलीविजन शो चंद्रकांता, कैसे कहूं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बहु रानियां जैसी कई फेमस सीरियल में काम कर चुकी है। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्म हम आपके है कौन, मिलन, अंजाम जैसी कई सुपरहिट मूवीज में अपना किरदार निभा चुकी है। जहा इन दिनो एकता कपूर का शो नागिन सिक्स में नजर आ रही है। इस सीरियल में उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद करते है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा तेलगु फिल्म जगत में भी कार्य कर चुकी है।