अर्चना पुरण सिंह और परमीत सेठी इन दोनों को तो आप भली-भांति जानते ही होंगे, आज इन दोनों की शादी को 30 साल हो गए हैं, 1992 में इन दोनों ने शादी की थी वो भी अपने परिवार वालो के खिलाफ जाके। परमीत सेठी ये बात जानते थे कि अर्चना की पहले भी एक शादी टूट चुकी हैं, फिर भी दोनो का इतना अच्छा संबंध था कि दोनो ने एक साथ रहने का फैसला किया। क्योंकि दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, और दोनों ने एकदम से शादी का फैसला लेकर सभी फैंस को सरप्राइज़ कर दिया था।
प्यार में उम्र नहीं रखती कोई मायने
इन दोनों ने बताया कि प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती है क्योंकि जब इन दोनों ने शादी की थी उस वक्त अर्चना पूरन सिंह की उम्र परमीत सेठी से लगभग 8 साल अधिक थी। परमीत सेठी यह भी अच्छी तरह से जानते थे कि अर्चना पूरन सिंह की पहले भी एक शादी हो चुकी है, और उम्र में भी वह उनसे बड़ी है फिर भी प्यार के आगे परमीत सेठी को नतमस्तक होना पड़ा और उन्होंने शादी का फैसला किया।

एक बार ये दोनों कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर आए थे तो इन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था । इन्होंने बताया था कि किस प्रकार इन दोनों की मुलाकात हुई , इन दोनो की मुलाकात शुरू में अपने किसी एक दोस्त के घर हुई थी वहां किसी बात को लेकर पहली बार इन्होंने एक दूसरे से बात की थी। धीरे धीरे ये दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और फिर दोनों में बहुत सी बातें एक दूसरे को कॉमन लगने लगी जिसमें इनके खाने से लेकर घूमने तक बहुत एक जैसी थी, और फिर दोनों ने एक होने का फैसला ले लिया।
जब पंडित जी ने कुंडली देखी तो रह गए हैरान
अर्चना जी बताती है कि शादी के बाद जब एक दिन पंडित जी ने हमारी कुंडली देखी तो उन्होंने एक हैरान कर देने वाली बात बताई। उन्होंने कहा अगर शादी से पहले मुझे ये कुंडली दिखाते तो मै बिल्कुल भी इस शादी के लिए हां नही करता, उन्होंने कहा की आपकी कुंडली के हिसाब से आपके ग्रह नक्षत्र बिल्कुल मैच नहीं हो रहे । लेकिन फिर भी आज हम लोग 30 सालों से एक दूसरे के साथ खुशहाल जीवन जी रहे है।