Breaking News

अर्चना पूरण सिंह और पारमित की कहानी उनके लिए जो कुंडली पर विश्वास नहीं रखते

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

अर्चना पुरण सिंह और परमीत सेठी इन दोनों को तो आप भली-भांति जानते ही होंगे, आज इन दोनों की शादी को 30 साल हो गए हैं, 1992 में इन दोनों ने शादी की थी वो भी अपने परिवार वालो के खिलाफ जाके। परमीत सेठी ये बात जानते थे कि अर्चना की पहले भी एक शादी टूट चुकी हैं, फिर भी दोनो का इतना अच्छा संबंध था कि दोनो ने एक साथ रहने का फैसला किया। क्योंकि दोनो एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे, और दोनों ने एकदम से शादी का फैसला लेकर सभी फैंस को सरप्राइज़ कर दिया था।

प्यार में उम्र नहीं रखती कोई मायने

इन दोनों ने बताया कि प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती है क्योंकि जब इन दोनों ने शादी की थी उस वक्त अर्चना पूरन सिंह की उम्र परमीत सेठी से लगभग 8 साल अधिक थी। परमीत सेठी यह भी अच्छी तरह से जानते थे कि अर्चना पूरन सिंह की पहले भी एक शादी हो चुकी है, और उम्र में भी वह उनसे बड़ी है फिर भी प्यार के आगे परमीत सेठी को नतमस्तक होना पड़ा और उन्होंने शादी का फैसला किया।

par

एक बार ये दोनों कपिल शर्मा के शो में मेहमान बनकर आए थे तो इन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था । इन्होंने बताया था कि किस प्रकार इन दोनों की मुलाकात हुई , इन दोनो की मुलाकात शुरू में अपने किसी एक दोस्त के घर हुई थी वहां किसी बात को लेकर पहली बार इन्होंने एक दूसरे से बात की थी। धीरे धीरे ये दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और फिर दोनों में बहुत सी बातें एक दूसरे को कॉमन लगने लगी जिसमें इनके खाने से लेकर घूमने तक बहुत एक जैसी थी, और फिर दोनों ने एक होने का फैसला ले लिया।

जब पंडित जी ने कुंडली देखी तो रह गए हैरान

अर्चना जी बताती है कि शादी के बाद जब एक दिन पंडित जी ने हमारी कुंडली देखी तो उन्होंने एक हैरान कर देने वाली बात बताई। उन्होंने कहा अगर शादी से पहले मुझे ये कुंडली दिखाते तो मै बिल्कुल भी इस शादी के लिए हां नही करता, उन्होंने कहा की आपकी कुंडली के हिसाब से आपके ग्रह नक्षत्र बिल्कुल मैच नहीं हो रहे । लेकिन फिर भी आज हम लोग 30 सालों से एक दूसरे के साथ खुशहाल जीवन जी रहे है।

ar

About Jacks

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे