टेलिविजन इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबर समाने आ रही है। जिसे जानने के बाद लोगो के बीच मायूसी छा गई है। टेलिविजन सीरियल “भाभी जी घर पर है” में मलखान का किरदार निभाने वाले । अभिनेता दीपेश भान की निधन हो गया है। जिसके बाद से ही पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री में दुख भरा माहौल हो गया है। सभी उनके यूं अचानक इस दुनिया से चले जानें के बाद काफी दुखी नजर आ रहे है। वहीं दुख का मौहल सिर्फ टेलीविजन इंडस्ट्री या उनके परिवार के बीच ही नहीं है। बल्की फैंस के बीच भी मायूसी छा गईं है।
इस खबर को जानने के बाद सभी सदमे में चले गए है। उनके करीबियों का भी रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। जहा सोमवार को अभिनेता दीपेश भान की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया। उनकी इस प्रेयर मीट के दौरान कई सितारे शामिल हुए। और उन्हे श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। उनके प्रेयर मीट की कई फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है। जिसमे सभी उनके जाने की गम में मायूस दुख रहे है।
*भाभी जी शो के स्टार दिपेश भान की अचानक हुई मौत के कारण सभी स्टार हुए भावुक*
दीपेश भान की प्रेयर मीट की फोटोज और विडियोज इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे है। वायरल हो रहे इन फोटोज और विडियोज में देखा जा सकता सभी काफी दुःखी दिख रहे है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी भावुक हो रहे हैं। वही “भाभी जी घर पर है” शो में भाभी जी का भूमिका अदा करने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे अभिनेता दीपेश भान की तस्वीर पर। फूल अर्पित करते हर खुद को रोक ना सकी और बहुत ही फूट कर रोने लग गई। इंटरनेट पर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का ये वीडियो आग की तरह फैला हुआ है। जिसे देखने के बाद सभी काफी भावुक हो रहे हैं ।
*अभिनेत्री शुभांगी अत्रे यानी भाभी जी का रो – रो कर हुआ बुरा हाल*
“भाभी जी घर पर है” सीरियल में टीका तथा मलखान की जोड़ी लोगो को काफी पसंद आती है। इन दोनों के एक संग कई सीन देखने को मिलते है। सबसे अहम बात यह है कि, टीका तथा मलखान ना सिर्फ शो में एक बेहतरीन मित्र थे । बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी दोनो काफी अच्छे मित्र रहे है। अभिनेता दीपेश भान के निधन के बाद उनके दोस्त टीका भी बेहद मायूस नजर आ रहे है। इस शो में टीका का किरदार अभिनेता वैभव माथुर करते है। अपने दोस्त के अचानक यूं चले जाने के बाद वो खुद को संभाल नहीं पर रहे है। जहा उनकी फोटो के सामने खड़े होकर वो काफी दुखी दिख रहे है।
जिसे देख यह मालूम चल रहा की वो अंदर से टूट गए है। अभिनेता दिपेश भान की अंतिम यात्रा के दौरान सभी टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे उनकी आखिरी दर्शन करने उनके यहां पहुंचे थे। बात करे इनकी पर्सनल लाइफ की तो, कुछ सालो पहले ही उनकी शादी हुई थी, जिसे बीते साल उन्हे एक बेटे की खुशी प्राप्त हुई है। जहा अपने पिछे अपनी वाइफ और अपने बेटे को छोड़ कर चले गए है। वहीं उनकी पत्नी अपने पति के जाने के बाद खुद को संभाल नहीं पा रही है। जिसे देखने के बाद सभी काफी दुखी दिख रहे है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .