Breaking News
solar panel free electricity

अगले 20 साल तक नहीं देना होगा बिजली का बिल ,सरकार की इस स्कीम का उठाये फायदा

गर्मी के सीजन में लोग इस तपन वाली गर्मी से परेशान हो जाते है। जिसके लिए वो कूलर, ऐसी, फ्रिज जैसी तमाम गैजेट्स का इस्तेमाल करने लगते है। जिससे महीने का बिल भी इस भयंकर गर्मी की तरह काफी तगड़ा आ जाता है। जिसे जमा करने के लिए लोग काफी सोच में पड़ जाते है। अब ऐसे में वो बचत करने की सोचते है लेकिन इस कड़ाके की धूप और गर्मी से लोग परेशान हो जाते है। और इन तपन वाली गर्मी से बचने के लिए उन सभी गैजेट्स का इस्तेमाल करने लगते है। यदि आप भी इन मंहगी बिजली के बिल से परेशान हो चुके है। और आपको इसे जमा करने में काफी सोचना पड़ रहा है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

सोलर पैनल लगवाने से आपको नहीं भरना होंगा बिजली का बिल 

तो हमारे पास इस सभी मुश्किलों का एक आसान सा तरीका है। जिससे की आपके बिजली का बिल शून्य आएगा। और आप जितना चाहे उतना कूलर,पंखा, एसी, फ्रिज जो मन चाहे चलाए आपको इस महंगी बिल की परेशानियों से निजात मिल जायेगा। आगे हम आपको इस महंगी बिल से छुटकारे पाने के लिए आपको एक आसान सा तरीका बताते है। जैसा की आप सब जानते इन दिनो सोलर एनर्जी का काफी उपयोग हो रहा है। ज्यादातर लोग इस सोलर पैनल का इस्तेमाल कर रहे है। और इसके बहुत से लाभ भी है आपको बता दें कि, यदि आप सोलर पैनल का उपयोग करते है तो।

solar 3

सरकार की ओर से भी आपको बहुत ही ज्यादा फाइनेशियल सहायता प्राप्त होगी। इस सोलर रूफटॉप योजना को देश के सौर ऊर्जा मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है।जिससे की सभी देशवासियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो सके। आगे हम इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारियां देते है। अगर आप सोलर पैनल के द्वारा घर की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बिजली पैदा करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको घर में उपयोग हो रहे गैजेट्स की एक सूची तैयार करनी होगी। जैसा की अधिकतर लोगो के घर में तीन से चार पंखे,फ्रिज , कूलर, एसी व अन्य उपकरण उपलब्ध होते है।

सोलर पैनल लगवाने में भी सरकार देगी सब्सिडी 

ऐसे में हर दिन आपको छह से आठ यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है। छह से आठ यूनिट प्रतिदिन उत्पादन के लिए दो किलोवाट के सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा सकते है। वही मार्केट में सोलर पैनल डिफरेंट – डिफरेंट तकनीकी वाले मौजूद है। बात करे इस योजना के लाभ उठाने की यानि इसे अपने छतों पर लगवाने की तो। अगर आप इसे लगवाते हैं तो चालीस फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है। आप यदि तीन किलोवाट तक की सोलर पैनल अपने छत पर लगवाते है। तब आपको गवर्नमेंट चालीस फीसदी तक की सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। आपकी जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर बताए तो, अगर आप दो किलोवाट वाली सोलर पैनल अपने घर के छतो पर लगवाते है।

panel 1

तब आपको इसके लिए एक लाख बीस हजार भुगतान करना पड़ेगा। वही इसमें आपको चालीस फीसदी तक सब्सिडी भी मिलेगी। जिसने आपकी लागत कम होकर बहत्तर हजार तक हो जायेगी। क्योंकि सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से आपको अड़तालिस हज़ार रुपए सब्सिडी प्राप्त हो जायेगी। जहा यह एक बार के खर्चे के बाद आपको बीस से पच्चीस वर्ष तक बिजली के बिल जैसी समस्याओं से निजात मिलेगा। और आप इसका भरपूर आनंद के सकते है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.