दोस्तों बॉलीवुड में कुछ ऐसा होता ही रहता है जिसके कारण चर्चा में आ जाते है ,ऐसा ही कुछ वाकया पिछले दिनों कपिल शर्मा शो में हुआ जहा बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी अपनी किताब लाल सलाम के लिए शो में आई .लेकिन कपिल शर्मा शो के गार्ड ने स्मृति को नहीं पहचाना और उनको सेट पर जाने से रोक दिया ,जिसके कारण स्मृति ईरानी वो बिना शूटिंग किये ही वापिस लोट गयी इसमें उन्होंने अपनी किताब के बारे में चर्चा करनी थी .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
स्मृति ईरानी बिना शूटिंग किये चली गयी वापिस
आपको बता दे की स्मृति ईरानी अपनी किताब लाल सलाम के बारे में कपिल शर्मा के शो में गयी लेकिन वहा पर तेनात गार्ड ने उनको पहचाने से बिलकुल इंकार कर दिया और उनको अंदर नहीं जाने दिया .जब इस बारे में कपिल शर्मा और उनकी टीम को पता लगा तो काफी अफरा तफरी मच गयी और उन्होंने तुरंत स्मृति ईरानी को मानाने की कोशिश की लेकिन स्मृति ईरानी ने बात करने से ही मना कर दिया .

और इसके बाद थक हार कर कपिल शर्मा को इस शो की शूटिंग ही कैंसिल करनी पड़ी और इसके बाद सेट पर काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल आ गया और कपिल शर्मा की टीम से काफी देर तक बातचीत की लेकिन बात का कोई भी नतीजा नहीं निकला .जब कोई भी बात नहीं बनी तो कपिल शर्मा से जुड़े टीम को घर जाने को कहा गया .
काफी समझाने के बाद भी गार्ड ने एंट्री नहीं दी
सूत्रों की माने तो केन्द्रीय मंत्री के ड्राईवर और दो और लोगो के साथ स्मृति ईरानी कपिल शर्मा शो में शूटिंग करने के लिए गयी थी ,वहा पर गेट पर एक सिक्यूरिटी गार्ड अन्ना तेनात थे और उन्होंने इनको अंदर जाने से मना कर दिया था .स्मृति ईरानी के लोगो ने गार्ड को बहुत समझाया की उनको इस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है .
इसके जवाब में गार्ड ने कहा की उनको इस बारे में कोई भी सुचना नहीं है और उन्होंने स्मृति को कहा की सॉरी मैडम आप अंदर नहीं जा सकती है ,जब ये बात चल रही थी तो स्मृति ईरानी के सामने zomato कंपनी का एक बॉय बिना किसी रोक टोक के अंदर गया .गार्ड ने उसको बिना पूछ ताछ के अंदर जाने दिया जिसे देख कर स्मृति ईरानी बहुत ज्यादा नाराज हो गयी और वो वापिस लोट गयी .इसके बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम ने स्मृति ईरानी को काफी फ़ोन लगाये लेकिन स्मृति ईरानी ने उनके किसी भी फ़ोन का जवाब नहीं दिया .