एक वो दौर था जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ कि तुलसी हर घर में सबकी चहेती अभिनेत्री के रूप में उभर कर आई थी ।महज 20 साल की उम्र में एक्टिंग का ख्वाब लेकर आई स्मृति ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी नाम कमाया।टेलीविजन और परिवारिक जिम्मेदारियों के बाद स्मृति में राजनीति में भी अपनी कार्यक्षमता को साबित कर दिखाया लेकिन स्मृति इरानी के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि इन्होंने अपनी ही सहेली का घर तोड़कर अपना घर बसाया था।
स्मृति की लोकप्रियता छोटे परदे की शो ‘कभी सास भी कभी बहू थी’ से बड़ी थी। एकता कपूर के इस शो में स्मृति ने अपने टैलेंट के बल पर अपनी पहचान बनाई थी। टीवी में ये शो करीब 8 साल तक चला।इसके कुछ सालों बाद स्मृति ने राजनीति में कदम रखा।स्मृति अमेठी से भाजपा संसद है और केंद्र सरकार में ‘महिला एवं बाल विकास मंत्री’भी के पद पर हैं। वही इसके पहले भी भारत सरकार में मंत्री के पद पर कार्यरत थी। ये अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर है। स्मृति ईरानी अपने एक्टिंग के सपने को लेकर इतनी समर्पित थी कि इन्होंने अपने घर परिवार को छोड़कर मुंबई में आकर रहने लगी। शुरुआती तौर पर मुंबई में स्मृति ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए में टेबल साफ करने का भी काम किया था।
स्मृति ईरानी ने अपनी सहेली के पति से की शादी
स्मृति की पहली मुलाकात मोना ईरानी से उस दौरान हुई जब वो एक मॉडल और कॉर्डिनेटर थी और मॉडलिंग इवेंट कराया करती थी।इसके साथ ही ये उस समय के प्रतिष्ठित परिवार की बहू भी थी। चंद मुलाकातों में ही स्मृति से उनकी गहरी दोस्ती हो गई ।

ये बेहद पक्के दोस्त हो गए थे। जब स्मृति को पैसों की दिक्कत होती तो हो मोना कई बार उनके फ्लैट का किराया भी भरा था। वही वो स्मृति को वो अपने घर अपने साथ रहने के लिए भी लाई थी।स्मृति को मोना और उनके पति ज़ुबिन जो कि एक बेहद सफल व्यापारी थे स्मृति के करियर में काफी मदद करते थे ।वही धीरे-धीरे इनका एक्टिंग करियर आगे बढ़ने लगा और इन्हें एकता के मशहूर शो में काम करने का मौका मिल गया।
अपनी ही सहेल का घर तोडा स्मृति ईरानी ने
स्मृति और मोना के पति ज़ुबिन धीरे-धीरे नज़दीकियां बढ़ने लगी और ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए ।इसी वजह से ज़ुबिन ने मोना के साथ अपने 10 साल की शादी तोड़ दी और 2001 में स्मृति के संग शादी रचाई ।मोना को अपने घर से बाहर कर दिया ।अब घर में स्मृति को पनाह देने वाली मोना खुद स्मृति की वजह से अपने घर को छोड़ना पड़ गया।
कभी गरीबी में गुजरा था बचपन टेरेंस लुईज का , आज कितनी सम्पति के मालिक है
मोना और जुबिन की एक बेटी भी है जोकि मोना के जाने के बाद अपने पिता जुबीन और सौतेली मां स्मृति दोनों के साथ रहती है स्नेहिल और स्मृति में काफी अच्छी बॉन्डिंग है।वही कई बार मोना,स्नेहिल और स्मृति को एक साथ भी देखा गया है।
एक तरफ जहां स्मृति अपने पति जुबिन और दोनों बच्चों के साथ बेहद खुश हैं। वही मोना अकेले अपना जीवन व्यतीत कर रही ।स्मृति के पास परिवार ,नाम शोहरत और कामयाबी है इसे दिलाने के पीछे मोना बड़ा हाथ था,लेकिन ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि यह सब पाने में के बाद स्मृति को अपनी ही दोस्त का घर जाना पड़ा।