बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रिया आई। जिन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम कर काफी लोकप्रियता हासिल कर ली। उनमें से कई अभिनेत्रिया आज भी फिल्मों में सक्रिय है, तो कई गुमनामी की जिंदगी जीने लगी है। लेकिन कुछ ऐसी भी हसीनाएं है, जो इस दुनिया को अलविदा कह गई। लेकिन फैंस के दिलो में वो आज भी जिंदा है। उन्ही में से एक है , दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल । जो इस हिंदी सिनेमा जगत की फेमस अभिनेत्री थी। जिन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम कर काफी फेमस हो गई थी। आज वो भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
स्मिता पाटिल अपने बच्चे को जनम देने के बाद छोड़ गयी थी दुनिया
अभिनेत्री स्मिता पाटिल के दमदार अभिनय के लिए दर्शक उन्हें आज भी बहुत याद करते है। अभिनेत्री स्मिता पाटिल की फिल्मी करियर भले ही अच्छी रही हो। पर उनकी निजी जिंदगी कष्टों से भरी हुई थी। दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल ने अभिनेता राज बब्बर के संग सात फेरे ली थी। जिससे उनको एक बेटा हुआ जहा अपने बेटे के जन्म देने के बाद ही वो इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। अभिनेत्री के इस बेटे का नाम प्रतीक बब्बर है, जो अपनी मां की तरह ही ।इस एक्टिंग की दुनिया से जुड़े है। अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर भले ही कई मोविज में काम नहीं किए है।
Also Read : अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग करके पूरी रात रोई थी स्मिता पाटिल, बताई थी हैरान करने वाली वजह

लेकिन कुछ ही फिल्मों में काम कर उन्होंने इस सिनेमा जगत में अपना सिक्का जमा लिया है। अभिनेता प्रतीक बब्बर 1986 को हुआ था। जहा बेटे को जन्म देने के कुछ ही दिनों के बाद अभिनेत्री स्मिता पाटिल इस दुनिया से चल बसी। मां की मौत के बाद प्रतीक की देख भाल उनकी नानी ने की। अपनी जिंदगी में आए इन तकलीफों को लेकर प्रतीक कई इन्टरव्यू में बात कर चुके हैं।
लेकिन उनका बेटा है आज बॉलीवुड का मशहूर एक्टर
अभिनेता प्रतीक बब्बर ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि, ‘ मेरे फादर के पास मेरी बातों को सुनने और समझने का वक्त नहीं होता है। सब लोग मुझे मेरी मदर की सफ़लता के बारे में बताया करते है। लेकिन मुझे उन सभी बातो से कोई फर्क नहीं पड़ता था। मेरे माइंड ने बस यहीं बाते चला करती थी की मेरी मदर मेरे संग क्यों नहीं है? अभिनेता अकसर अपनी मां स्मिता पाटिल को याद कर काफी भावुक हो जाते है। जहा वो अकसर अपनी मां के बारे में बाते किया करते है।
बात करे इनके फिल्मी करियर की तो, अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्म “एक दीवाना था” से करी थी। इस मूवी में कार्य करते हुए , वो एमी जैक्सन के प्रेम में पड़ गए थे। प्रतिक इनके प्यार में उनके नाम की टैटू तक बनवा लिए थे। हालांकि दोनों का ये रिश्ता ज्यादा दिन तक टिक ना सका। और कुछ दिनो तक एक – दूसरे को डेट करने के बाद दोनो अलग हो गए। वर्तमान समय के बारे ने बेटे तो, अभिनेता प्रतीक बब्बर सान्या सागर के संग शादी कर ।अपनी शादीशुदा जिंदगी शानदार तरीके से व्यतीत कर रहे है।