फ़िल्म इंडस्ट्री एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। फ़िल्म गली बॉय में एमसी तोड़फोड़ के नाम से लोकप्रिय हुए रैपर धर्मेश परमार का देहांत हो गया है। धर्मेश के मृत्यु से पूरे फ़िल्म जगत में दुखद भरा माहौल हो गया है। इनके ऐसे आचनक से दुनियां छोड़ कर चले जाने से सभी के चहरे पर मायूसी छा गई है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मेश परमार को सभी सेलिब्रिटी व प्रशंसक दुःख जाता रहे तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।
रणवीर सिंह की फिल्म इस सिंगर के गाने से हुई थी मशहूर
रिपोर्ट्स के अनुसार, रैपर की मौत एक कार हादसे में हुई , हालांकि धर्मेश के परिजन की तरफ से इनके मौत की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। रैपर धर्मेश परमार महज 24 साल की उम्र के थे इनके ऐसे असामयिक मृत्यु पर अभिनेता रणवीर सिंह तथा सिद्धांत चतुर्वेदी व अन्य कलाकार इंटरनेट के माध्यम से दुःख व्यक्त कर रहे है ।

अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रैपर धर्मेश परमार की एक फ़ोटो पोस्ट किया है और टूटे हुए हर्ट का इमोटिकॉम लगाया है। वही सिद्धांत चतुर्वेदी ने धर्मेश और अपनी एक बातचीत की स्क्रीनशॉट शेयर किया , जिसमें देखा जा सकता है उनके संगीत तथा प्रर्दशन के लिए दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नजर आ रहे है।
धर्मेश के दुनिया छोड़ने पर सब तरफ दुःख की लहर है
वही अन्य ने भी इनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। एमसी तोड़फोड़ ( धर्मेश परमार) ने “गली बॉय” के “इंडिया 91” सॉन्ग में अपनी बोल दिए थे तथा बहुभाषी हिप हॉप टीम “स्वदेशी” से जुड़े थे। धर्मेश एक मशहूर हिप हॉप कलाकार थे और अपने जबरदस्त रैप के लिए लोकप्रिय थे। धर्मेश “द वार्ली रिवोल्ट” जैसे सॉन्ग से फेमस हुए थे तथा अपनी आवाज के लिए पहचाने जाते थे । धर्मेश ने जोया अख्तर की फ़िल्म “इंडिया 9” में अपनी सुर दी थी।
बता दें कि, मूवी गली बॉय में अभिनेता रणवीर सिंह ,सिद्धांत चतुर्वेदी तथा अभिनेर्ती आलिया भट्ट के अलावा अन्य कलाकार भी थे। इस फिल्म को तथा इसके गानों की लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। वही मूवी गली बॉय को कई पुरस्कार भी मिले थे। एमसी तोड़फोड़ उर्फ धर्मेश परमार का एक एल्बम सॉन्ग “ट्रुथ एंड बॉस” इसी महीने में रिलीज हुआ था, जहां इस सॉन्ग को लोगों ने खूब पसंद किया तथा फैंस ने उनकी खूब तारीफ की और जमकर उनपर प्यार लुटाया है। धर्मेश के काफी फैन फॉलोइंग थे। उन्होंने अपने छोटे से उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल की तथा सबके दिलों में एक खास जगह बना लिया है । एमसी तोड़फोड़ ने अपने करियर में कई अंतर्राष्ट्रीय संगीत परफॉर्मेंस भी दी तथा फैंस के द्वारा खूब प्यार और तारीफे भी बटोरी है।