Breaking News

Shubhangi atre net worth : भाभी जी घर पर है शो की भाभी शुभांगी अत्रे कितनी सम्पति की मालिक है

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Shubhangi atre net worth : छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल देखा है, लेकिन आज उनकी गिनती टीवी की दुनिया में कामयाब अभिनेत्री के रूप में होती है।टीवी शो’ भाभी जी घर पर है’ शो में चार चांद लगाने वाली शुभांगी अत्रे के लिए आज का दिन बेहद स्पेशल है ।शुभांगी आज 41 वा जन्मदिन मना रही। टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है ‘के जरिए शुभांगी ने घर-घर में पहचान बना ली। इनकी लोकप्रियता मनोरंजन की दुनिया में देखते ही बनती है ।

इससे पहले भी शुभांगी कई टीवी शो में काम कर चुकी है, लेकिन ‘भाभी जी घर पर है ‘शो ने इन्हें अपार सफलता मिली।बहुत कम लोग इससे वाकिफ होंगे कि शुभांगी अत्रे ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है।आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इनकी पहली सैलरी सिर्फ 300 की थी।वही आज के दौर में ये साल भर में लाखों की कमा लेती हैं। चलिए जानते है शुभांगी का नेटवर्थ क्या है ? और एक्टिंग के दुनिया में कदम रखने के लिए इन्होंने किस तरह की कुर्बानियां दी है ?

 

कितनी सम्पति की मालिक है शुभांगी

शुभांगी को 300 की मंथली पगार मिलती थी। वही आज वो टीवी शो के एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपए वसूलती हैं। इस लिहाज से शुभांगी कि महीने भर में ही लाखों की कमाई होती है ।एक्ट्रेस की नेटवर्थ का जायजा लें तो ये करीब 15 करोड़ के आसपास है।इतनी बड़ी कमाई बेहद कम अभिनेत्रियों के हाथ लगती है।

shubhangi

एक्टिंग के लिए साल भर की बेटी को छोड़ा

शुभांगी ने 19 साल की उम्र में ही शादी करके अपना घर बसा लिया था। इसी समय वो फोटो शूट्स और एड फिल्म में भी काम करने लगी थी। लेकिन शुभांगी की किस्मत में शायद कुछ और लिखा था। बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा ।इसके लिए वो अपनी 11 महीने की बेटी को छोड़कर मुंबई चली आई।ये सब शुभांगी के लिए बिलकुल भी आसान नहीं था।

Ranveer kapoor wedding : इस एक बड़े कारण से हनीमून पर नहीं जायेंगे आलिया भट्ट और रणवीर कपूर

लेकिन इन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी भावनाओं पर पत्थर रखकर जी तोड़ मेहनत की और अंत में उनके हाथ कामयाबी लगी ।आज ये अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई में बड़े आराम के साथ जिंदगी गुजार रही है। एक्टिंग के जरिए इन्होंने बेशुमार नाम और शोहरत कमाई।

 

 

 

About Monika

भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे