Breaking News
shree krishna swapnil joshi new look

रामानंद सागर में श्री कृष्णा का का किरदार निभाने वाले दीखते है ऐसे ,बदल गया पूरा लुक

कई ऐसे टेलीविजन शोज है, जो अक्सर चर्चा में बने रहते है। इतना ही नहीं उन शोज के कलाकर भी काफी सुर्खियो में बने रहते है । जिनकी सीरियल से लेकर उन किरदारों को भी लोग काफी पसंद करते है। इन कलाकारों ने भी अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। वहीं कुछ ऐसी फिल्में और धारावाहिक भी हैं जिनकी चर्चा आज भी सुनने को मिल जाती है। आप सभी लोगों को नब्बे के दशक के मशहूर निर्माता “रामानंद सागर” की पौराणिक सीरियल ‘ श्री कृष्णा’ तो याद ही होगा। जिसे लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाने वाला शो में से एक था। जिसकी लोकप्रियता आज भी कायम है। रामानंद सागर ने कई शानदार फिल्में और सिरियल बनाई है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी सीरियल रामायण और श्री कृष्णा रही है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

श्री कृष्णा सीरियल में कृषण का किरदार निभाया था स्वप्निल ने 

जिसे दर्शको के द्वारा काफी सराहना मिली। वही इनका शो “श्री कृष्णा” को काफी पसंद किया गया था। जो हर घर में देखा जाने वाला शो में से एक हो गया। यह एक ऐसा सीरियल था, जिसे देखने के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते थे। जहा इस धारावाहिक में अभिनेता स्वप्निल जोशी “श्री कृष्ण” का रोल प्ले करते नजर आए थे। इस सीरियल में श्री कृष्णा का रोल प्ले कर वो पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। इस सीरियल में उन्होंने एक बाल कलाकार के तौर पर शुरुआत की थी। इस सीरियल से ही वो काफी फेमस हो गए। अभिनेता जब इस सीरियल में किरदार निभा रहे थे ।

swapnil

तब उनकी उम्र सिर्फ सोलह साल की थी। जहां अब वो 44 साल के हो गए है। और आज भी काफी हैंडसम और डेसिंग नजर आ रहे है। इन दिनो उनकी कुछ तस्वीर सामने आई है।जिसे देख लोग उनकी जमकर तारीफ करते दिख रहे है। जिसमे उन्हे पहचान पाना लोगो के लिए थोड़ा मुश्किल है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अभिनेता स्वप्निल जोशी टीवी शोज के अलावा कई मूवीज और वेब शोज में भी काम कर चुके है। ये एक फेमस कलाकार है, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सबके दिलो को जीत लिया है। वर्तमान समय में अभिनेता मराठी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है।

सालो बाद बदल गया है उनका लुक अब दीखते है अलग 

हालही ही में वो वेब सीरीज “समानतर” में दिखे थे। बात की उनके तस्वीर की तो, इन दिनो उनकी तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमे वो काफी हैंडसम दिख रहे है। और पहले से काफी चेंज हो चुके है। अभिनेता स्वप्निल जोशी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। जहा आए दिन अपनी फोटोज और विडियोज पोस्ट करते रहते है। इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग ,जो इनसे बेहद प्यार करती है।

joshi

तभी तो इनकी तस्वीर पोस्ट होते ही तेज़ी से वायरल हो जाती है। जिसे देख फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आते है। बात करे इनके एक्टिंग करियर की तो, इन्होंने सीरियल श्री कृष्णा में काम करने के बाद आई कई फिल्म और टीवी शोज में दिखे। अभिनेता स्वप्निल जोशी दिल विल प्यार व्यार, हद कर दी आपने, देश में निकला होगा चांद, भाभी जैसी कई टीवी शोज में नजर आ चूके है। और आज के समय में एक सफल अभिनेता की लिस्ट में शामिल है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.