अस्सी और नब्बे के दशक में कई ऐसे फिल्म और टेलीविजन शोज आए जिसे लोगो ने खूब पसंद किया । नब्बे के दशक में रामायण, महाभारत , श्री कृष्ण जैसे कई सीरियल टेलीविजन पर आया करता था। जिसे देखने के लिए दर्शक बसब्री से इंतजार करने लगते थे की कब यह शो स्टार्ट होगा । सभी इन शोज को देखना खूब पसंद करते है। वही इन सीरियल के किरदारों को भी दर्शको द्वारा भरपूर प्यार मिला। आज वो सीरियल भले ही टेलीविजन पर आने बंद हो गए हों। लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी बरक़रार है। उन्हीं में से एक है नब्बे की दशक में प्रसारित हो रहे ।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
श्री कृषण में यशोदा का किरदार निभा के मशहूर हुई थी दामिनी
टेलिविजन शो श्री कृष्णा जिसे लोगो के द्वारा खुद सराहा गया। श्री कृष्ण सीरियल के साथ – साथ इसमें काम कर रहे किरदारों को भी लोगो ने काफी पसंद किया। जहा कई कलाकार आज भी दर्शको को याद है। श्री कृष्णा सीरियल में अभिनेत्री दामिनी कंवल शेट्टी भी नजर आई थी। जिन्होंने भगवान कृष्ण की मां यशोदा का किरदार निभाया था। यशोदा मां के किरदार से वो काफी फेमस हो गई थी। उनके इस रोल को लोगो के द्वारा काफी सराहना मिली। अभिनेत्री दामिनी कंवल शेट्टी अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ अपनी खुबसूरती के लिए भी काफी मशहूर है।

अभिनेत्री आज भले ही एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय नहीं है। लेकिन फैंस आज भी इन्हे बेहद याद करते है। हालांकि , वो एक्टिंग नहीं कर रही लेकिन निर्माता के तौर पर इंडस्ट्री में एक्टिव है। अभिनेत्री दामिनी कंवल शेट्टी की खुबसूरती की लोग आज भी काफी तारीफ करते है। खूबसूरती में वो आज भी कई हसीनाओं को टक्कर देती है। हालांकि, दामिनी का लुक पहले से काफी चेंज हो गया है लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी कायम है।
असल जिंदगी में दिखती है बहुत खूबसूरत
हालही में उनकी कुछ तस्वीर सामने आई है। जिसे लोगो के दौरा खूब पसंद किया जा रहा है। अभिनेत्री दामिनी कंवल शेट्टी इंडस्ट्री में बतौर निर्माता एक्टिव है । और साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इंटरनेट पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जहां वो आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीर और विडियोज साझा करती रहती है।
हालही ही में उनकी कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसे देख फैंस जमकर इनकी तारीफ करते नजर आ रहे है। अभिनेत्री दामिनी कंवल शेट्टी टेलीविजन शो श्री कृष्णा के अलावा अलिफ लैला जैसी कई सीरियल में एक्टिंग कर चुकी है। एक ऐक्ट्रेस के साथ ही वो एक राइटर भी है , जहा कई शोज की स्टोरी लिख चुकी है।