टेलीविजन शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” बीते कई सालो से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है। यह पॉपुलर शो में से एक है ,हालांकि इस सीरियल से आए दिन कोई ना कोई किरदार जाते रहते है।लेकिन इसकी लोकप्रियता हमेशा बरकरार रहती है। यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला सीरियल में से एक है। जहा बीते दिनों खबर आई थी कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के किरदार अभिनेता शैलेश लोढ़ा इसे स्किप करने का फैसला ले लिया है। अब इन सबके मध्य उनका न्यू शो “वाह भई वाह” की प्रोमो वीडियो भी सामने आ गई है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
तारक मेहता शो को हमेशा के लिए अलविदा कहा शैलेश ने
परंतु तारक मेहता यानी अभिनेता शैलेश लोढ़ा या फिर सीरियल मेकर्स की साइड से शो स्किप करने की जानकारी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आया। अब ऐसे में लोग काफी असमंजस में पड़े हुए है कि, आखिर तारक मेहता ने शो को छोड़ा है या नहीं। जिसे जानने के लिए फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे है। वही अब हालही में खबर आ रही की अभिनेता शैलेश लोढ़ा अब तारक मेहता के रूप में नहीं दिखेंगे। लेकिन इस एपिसोड के आखिरी में आने वाले अपने मोनोलॉग के लिए वो फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , अभिनेता शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के पीछे प्रोड्यूसर असित मोदी का एक कॉन्ट्रैक्ट है। जहा इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार इस शो कलाकार जबतक शो कर रहे हैं। वो कोई और कार्य नहीं कर सकते है। चाहे इसके लिए उनको मंथ में सत्रह दिनो तक फ्री रहना पड़े। यही कारण है, की अबतक इस सीरियल से कई कलाकार जा चुके है। हालांकि, इस तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की लोकप्रियता आज भी कायम है।
कॉन्ट्रैक्ट ख़तम होना रहा वजह
इस सीरियल में शैलेश लोढ़ा को शो के लिए पंद्रह दिन से अधिक दिन नहीं देने होते थे। इसलिए वो बचे हुए उन पंद्रह दिनों मे कवि सम्मेलन का हिस्सा बनते थे। इस सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी ने बोल दिया की, वो उनकी ये आग्रह नहीं मान सकते। क्योंकि बाकी के कलाकारो के साथ भी ऐसा करना पड़ेगा , जिससे दुबारा से कॉन्ट्रैक्ट के नियम बदलने पड़ जायेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा की, इस कॉन्ट्रैक्ट से कई कलाकारो को परेशानी हो रही है। क्योंकि बाकी के दिनो मे खाली बैठना उन्हे ठीक नही लग रहा। मालूम हो कि अब तक इस शो से कई कलाकार जा चुके है।
वही इस सीरियल में टप्पू का रोल अदा करने वाले अभिनेता राज अनादकट ने भी इस कारण इस शो को अलविदा कहा था। राज ने भी “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के अलावा किसी अन्य शो के लिए भी रिक्वेस्ट की थी। लेकिन उनकी बाते नहीं सुनी गई थी।जिस कारण उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था। बात करे राज आनदकट की तो वो इन दिनों म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं। खबर है कि जल्द ही वो फिल्मों में भी दिखने वाले है।