टेलिविजन का मोस्ट पॉपुलर शो “कॉफी विद करण” सीजन 7 की शुरुआत हो चुकी है।अब तक इस शो के कई वीडियो सामने आ चुके है। जहा इस शो का हिस्सा बनने कई बड़े कलाकार आते है। और इस शो को होस्ट कर रहे करण जौहर उनसे कई सवाल भी करते है।तथा सभी एक – दूसरे के संग खूब हसीं मजाक भी करते दिखते हैं। हालही में इस शो की लेटेस्ट एपिसोड सामने आई थी। जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया। इस एपिसोड में फ़िल्म निर्माता करण जौहर के इस एपिसोड में गेस्ट के तौर पर अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता शाहिद कपूर नजर आए थे। काफ़ी विद करण शो में करण ने कियारा को सिद्धार्थ मल्होत्रा से मैरिज को लेकर खूब चिढ़ाया।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
करण जोहर ने अपने शो में पूछा शहीद कपूर से सवाल
वहीं अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा चोपड़ा की शादी पर भी करण जौहर ने बातचीत की। फ़िल्म निर्माता करण जौहर ने बोला कि, मीरा के संग विवाह करना शाहिद की लाईफ का स्मार्ट फैसला है। करण जौहर ने मीरा की मैरिज की और शाहिद कपूर से सवाल करा की क्या यह उनका सोचा हुआ डिसीजन था। इस सवाल पर अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि , शादी के लिए उन्होंने मीरा का चयन क्यों किया? आगे हम आपको बताते है कि,अभिनेता ने अपने जवाब में क्या कहा? कॉफी विद करण शो को देखना हर कोई खूब पसंद करता है। इस शो में कई स्टार इसका हिस्सा बनने आते है।

और एक – दूसरे के संग खूब हसी मजाक करते हुए दिखते है। वही कारण जौहर उन स्टार्स से कई ऐसे सवाल भी करते नजर आते है। जहां इन दिनो इस शो का लेटेस्ट एपिसोड सामने आया है।जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जहा करण जौहर ने शाहिद कपूर से पूछा, क्या आपका विवाह का फैसला सोचा समझा हुआ था? इस बार पर अभिनेता शाहिद कपूर बोले, सोचा समझा। उन्होंने कहा की क्या मैरिज कभी सोचा समझा डिसीजन हो सकता है ।
शाहिद कपूर ने खोला राज क्यों की मीरा चोपड़ा से शादी
इस बात पर अभिनेत्री कियारा आडवाणी बोलीं कि हां! बिल्कुल हो सकती है। शाहिद कपूर उनकी बातो को सुनते हुए कहा की , जब आपकी शादी हो जाएगी तो फिर मालूम चलेगा। कि जो कुछ हो रहा है उसे कितना सोच और समझ पा रही हो। शाहिद कपूर ने कहा कि, मेरे लिए यह बिल्कुल साधारण था। मेरे दो बहुत ही अलग पहलू है। एक जो सभी को कलाकार के तौर पर नजर आता है। जहां लाइमलाईट, चमक धमक है। और दूसरा, मेरा एक घरेलू औऱ आत्मिक साइड है। शाहिद कपूर ने कहा कि, मुझमें बहुत आस्था है और मैं वेजिटेरियन हूं, मैं कभी भी ड्रिंक नहीं करता ये सारी चीज़े मुझको नहीं पसंद। इसलिए मुझे कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिलता जो मेरी इन दोनो पहलू को समझ सके। मुझे इसके लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा।
मैं चौतीस वर्ष का था तथा जिंदगी में सेट होना चाहता था। क्योंकि लगभग दस वर्ष तक अलोन रहा था। तभी फैमिली और फ्रेंड्स के माध्यम यह सब कुछ हुआ। और हम दोनों मिले और मेरी लाइफ में सबसे अच्छी चीज़ ये थी की वो सब कुछ लेकर आई। वो मुझे समझती है, और बहुत ही नॉर्मल फील करवाती है। हमारे प्यारे बेबी है, इन सभी चीज़ों को वो मैनेज करके चलती है। हर बात के लिए मैं उसको थैंक्यू कहूंगा। वही दूसरी तरफ करण जौहर ने कियारा की शादी को लेकर भी उन्हे खूब चिढ़ाया। सभी वहा मौजूद एक – दूसरे के संग मस्ती मजाक करते नजर आए । वही दर्शको को यह एपिसोड खूब पसंद आया।